मौसम परिवर्तन के साथ बुखार पीड़ित मरीजों की बढ़ रही संख्या
Azamgarh News - मेंहनगर में मौसम बदलने के साथ बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जिनमें मलेरिया और डेंगू के लक्षण वाले मरीज शामिल हैं। प्लेटलेट्स की कमी से मरीज परेशान हैं और प्राइवेट अस्पतालों में भीड़ हो रही है।...

मेंहनगर। मौसम परिवर्तन के साथ क्षेत्र में बुखार पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसमे मलेरिया और डेगूं के लक्षण वाले मरीजों की तादाद ज्यादा है। मरीजों मे प्लेटनेश की कमी हो रही है। प्राइवेट अस्पतालों मे मरीजों का तांता लग रहा है। स्वास्थ्य विभाग के पास नाम मात्र की जांच की व्यवस्था है। वहीं प्राइवेट लैब ही सहारा बन रहे है। डेगूं लक्षण के प्रकोप बढ़ने के बाद कही भी क्षेत्र मे मच्छर रोधी दवा का छिडकाव नहीं हुआ। स्वास्थ्य विभाग के सारे दावे कागजों पर ही चल रहे है। क्षेत्र के रविन्द्र कुमार, अनिल कुमार, राकेश आदि ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवा छिड़काव के साथ बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाता तो काफी राहत मिलती।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।