30th Inter-District Weightlifting Competition Concludes in Varanasi Zone वेटलिफ्टिंग में भदोही की टीम 218 अंकों के साथ बनी विजेता, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur News30th Inter-District Weightlifting Competition Concludes in Varanasi Zone

वेटलिफ्टिंग में भदोही की टीम 218 अंकों के साथ बनी विजेता

Ghazipur News - गाजीपुर में वाराणसी जोन की 30वीं अन्तर जनपदीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का समापन हुआ। पुरुष वेटलिफ्टिंग में भदोही ने पहला स्थान प्राप्त किया। गाजीपुर और बलिया को दूसरा स्थान मिला। विजेताओं को एसपी डॉ....

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरThu, 10 April 2025 11:15 PM
share Share
Follow Us on
वेटलिफ्टिंग में भदोही की टीम 218 अंकों के साथ बनी विजेता

गाजीपुर। वाराणसी जोन की 30वीं अन्तर जनपदीय भारोत्तोलन कलस्टर (महिला / पुरूष) प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को हुआ। पुरुष वर्ग वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में जनपद भदोही ने 218 अंक के साथ प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं जनपद गाजीपुर, बलिया ने 78 अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को मेडल पहनाकर एसपी डॉ. ईरज राजा ने सम्मानित किया। 30वीं अन्तरजनपदीय वेटलिफ्टिंग महिला/पुरुष, पॉवर लिफ्टिंग व योग प्रतियोगिता वर्ष-2025 में वाराणसी जोन के 10 जनपदों को प्रतिभाग करना था। लेकिन चन्दौली, वाराणसी कमिश्नरेट व जनपद मिर्जापुर ने प्रतिभाग नहीं किया। गाजीपुर, भदोही, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सोनभद्र के लगभग 101 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। समापन मौके पर पहुंचे एसपी डॉ. ईरज राजा पुलिस लाइन में पहुंचे। उन्होंने खिलाडियों के खेल की प्रशंसा की। सभी टीमों ने मार्च पास्ट कर सलामी दी। योग प्रतियोगिता पुरूष व महिला में जनपद गाजीपुर ने चलबैजन्ती प्राप्त किया। वेटलिफ्टिंग पुरुष वर्ग में जनपद भदोही ने चलबैजन्ती प्राप्त किया। वेटलिफ्टिंग महिला वर्ग में जनपद जौनपुर ने चलबैजन्ती प्राप्त किया। पावरलिफ्टिंग पुरुष वर्ग में जनपद गाजीपुर ने चलबैजन्ती प्राप्त किया। पावरलिफ्टिंग महिला वर्ग में जनपद जौनपुर ने चलबैजन्ती प्राप्त किया। विजेताओं को एसपी ने मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।