पुलिस और राजस्व अधिकारी समन्यव से मामले करें निस्तारित
Ghazipur News - सैदपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान 67 शिकायत पत्र आए, जिनमें से 8 का निस्तारण मौके पर हुआ। जमानियां और सेवराई में भी समाधान दिवस...

सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर स्थित तहसील सभागार में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता और एसपी डॉ. ईरज राजा की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान कुल 67 शिकायत पत्र आए जिसमें मौके पर आठ का ही निस्तारण हो सका। जिलाधिकारी पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जमीन विवाद और आपसी विवाद एक ही विषय से सम्बन्धित होते है। इस लिए अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित करते हुए विवादों का निस्तारण सुनिश्चित करें। पूरे जिले में 376 शिकायतों में से 42 का निस्तारण मौके पर किया गया। डीएम ने राजस्व निरीक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रत्येक माह पैमाइस कर पत्थरगड्डी करना सुनिश्चित करें।
तहसील के लेखपालों को निर्देशित किया कि शिकायतकर्ता की छोटी-छोटी समस्याएं जिनका तत्काल निस्तारण किया जा सकता है, उसके लिए किसी व्यक्ति को परेशान न किया जाये। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही या उदासीनता अक्षम्य होगी। उन्होंने एसडीएम व क्षेत्राधिकारी को अपने स्तर से अधिक से अधिक मामलों को निस्तारित करने को कहा। इस दौरान जिलाधिकारी को सैदपुर दी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने एक पत्रक सौंपा और निजी कर्मचारी रख अवैध वसूली कराने का आरोप लगाया। साथ ही तहसील प्रांगण में कोई हैंडपम्प या पेयजल की व्यवस्था नहीं होने के बारे में बताया। इस अवसर पर सीडीओ संतोष कुमार वैश्य, मुख्य चिकित्साधिकारी सुनील पाण्डेय, परियोजना निदेशक राजेश यादव, उपजिलाधिकारी सैदपुर रणविजय सिंह, तहसीलदर हिमांशु सिंह, क्षेत्राधिकारी सैदपुर अनिल कुमार, कोतवाल सैदपुर योगेंद्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार विश्राम यादव आदि मौजूद रहे। 48 में से चार का हुआ समाधान जमानियां। तहसील सभागार में शनिवार को मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। फरियादियों ने 48 प्रार्थना पत्र दिया जिसमें से मौके पर चार समस्याओं का निस्तारण किया गया। शिकायतों में राजस्व विभाग से 32, पुलिस विभाग से चार, विकास से तीन, सिंचाई विभाग से एक व अन्य शिकायतें आईं। इस मौके पर उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया, विकास खंड अधिकारी बृजेश अस्थाना, तहसीलदार राम नारायण वर्मा, नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार उपस्थित रहे। 15 में से पांच हुई निस्तारित सेवराई। स्थानीय तहसील सभागार कक्ष में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी लोकेश कुमार की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के दौरान कुल 15 फरियादियों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए। इनमें से 5 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय नागरिकों ने जल निकासी, सड़क मरम्मत, राजस्व, जल निगम से संबंधित मुद्दों को प्रार्थना पत्र देकर निस्तारण का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।