Contaminated Water Crisis in Nuruddinpur Residents Demand Immediate Action बोले गाजीपुर : हजार परिवार बदबूदार गंदा पानी पीने के लिए लाचार, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsContaminated Water Crisis in Nuruddinpur Residents Demand Immediate Action

बोले गाजीपुर : हजार परिवार बदबूदार गंदा पानी पीने के लिए लाचार

Ghazipur News - गाजीपुर के नुरूद्दीनपुरा मोहल्ले में एक हजार परिवार गंदा पानी पीने के लिए मजबूर हैं। सीवर लाइन के निर्माण के दौरान पानी की पाइप क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे पानी में कीचड़ और बालू आ गया। नागरिकों ने बताया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरFri, 14 Feb 2025 06:16 PM
share Share
Follow Us on
बोले गाजीपुर : हजार परिवार बदबूदार गंदा पानी पीने के लिए लाचार

शहर से गांवों तक घर-घर नल के जरिए शुद्ध पेयजल पहुंचाने की कवायद चल रही है। यह सरकार और शासन की प्राथमिकता भी है। वहीं, एक हजार परिवार मुद्दत से बदबूदार गंदा पानी पीने के लिए लाचार हैं। ये परिवार शहर के नुरुद्दीनपुरा मोहल्ले में आबाद हैं। नागरिकों के मुताबिक सीवर लाइन बिछाने के लिए सड़क की खुदाई के दौरान शायद कहीं पानी की पाइप क्षतिग्रस्त हो गई। मोहल्ले में दूसरी भी कुछ गंभीर समस्याएं हैं लेकिन पीने का शुद्ध पानी सबसे बड़ी जरूरत है। गाजीपुर शहर के नुरूद्दीनपुरा इलाके के लोगों ने ‘हिन्दुस्तान से चर्चा में अपना दर्द साझा किया। डॉ. मोहम्मद अनस अंसारी ने बताया कि करीब एक महीने से यहां के लोग गंदा पानी पी रहे हैं। सीवर बिछाने के लिए सड़क की खुदाई की गई। उसके बाद पीने के पानी में कीचड़ और बालू आना शुरू हो गया। लोग एक पुराने कुएं का पानी उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदूषित जल की वजह से पेट-लिवर से संबंधित बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। बच्चों-बुजुर्गों के लिए अधिक समस्या है। पिछले कुछ दिनों में पीलिया के मरीज बढ़े हैं। बुजुर्ग फकरूद्दीन के पेट में दो दिन पहले तेज दर्द हुआ। डाक्टर ने बताया कि लीवर में सूजन है, पीलिया की शुरुआत हो चुकी है। डाक्टर ने आरओ का पानी पीने की सलाह दी। बोले-‘गरीब आदमी अब इसकी व्यवस्था कैसे करे? पानी में फिटकरी डालकर उसका सेवन कर रहे हैं। बकौल डंपी, नगरपालिका के इंजीनियर आज तक यह पता नहीं लगा पाए कि पानी के पाइप में गंदगी कहां से आ रही है। इस संबंध में जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाया गया तो समस्याएं बढ़ेंगी।

पंप का निर्माण नहीं हो सका

चुन्नू अंसारी ने बताया कि इस इलाके के पानी में पहले ही बहुत खारापन है। इसकी शिकायत पर एक पम्प की स्वीकृति मिली मगर अब तक उसका निर्माण शुरू नहीं हो सका है। विभागीय अधिकारी बजट न होने के बात कहते हैं। जो समर्थ हैं, उन्होंने अपने यहां बोरिंग करवा ली है मगर ज्यादातर लोग बोरिंग कराने में सक्षम नहीं हैं। उनके सामने संकट है। शहबाज अंसारी ने कहा कि एक हजार से भी अधिक परिवार यहां रहता है। उन्हें तिरस्कार मिलता है। अबरार अहमद तंज कसते हैं कि 5 हजार से अधिक की जनसंख्या वाले नुरूद्दीनपुरा में अधिकारी नहीं आते क्योंकि यहां कोई वीआईपी नहीं रहता।

कूड़ा कलेक्शन की जगह नहीं बची

चुन्नू अंसारी ने बताया कि पहले नुरूद्दीनपुरा में तीन जगहों पर कूड़ा एकत्र होता था। वहां से उसे नगरपालिका की गाड़ी लेकर जाती थी। उन जगहों पर अतिक्रमण कर लिया गया है। वहां कूड़ा चारों ओर फैला रहता है। इससे बीमारियों का डर है। सभासद और ईओ से कई बार शिकायत की गई मगर किसी ने ध्यान नहीं दिया।

नालियां टूटने से कई दिक्कतें

सरफराज ने बताया कि सीवर बिछाने के दौरान जगह-जगह नालियां टूट गई हैं। उनका गंदा पानी कहीं बैकफ्लो तो कहीं ओवरफ्लो करता है। बदबू के चलते रहना मुश्किल होता जा रहा है। सीवर का काम करने वाली कंपनी के कर्मचारियों का कहना है कि काम पूरा होने के बाद नालियों की मरम्मत होगी। जमशेद आलम ने बताया कि यहां की सड़क-नाली कुछ दिन पहले ही बनी थी। एक महीने से बदबू के चलते घर के अंदर भी खाना मुश्किल हो जाता है।

सामुदायिक शौचालय की जमीन पर कब्जा

इंतखाब आलम के अनुसार इस इलाके का एक बड़ा सामुदायिक शौचालय चार सालों से बंद है। इसका उपयोग ज्यादातर गरीब तबके के लोग करते थे। अब उनको समस्या होती है। शौचालय की ज्यादातर जमीन पर आसपास को लोगों ने कब्जा कर लिया है।। बाकी हिस्से पर भी अतिक्रमण हो रहा है। नगर पालिका का इस ओर ध्यान नहीं है।

तालाब बेचने की तैयारी

आबिद के अनुसार मुहल्ले के पिछले हिस्से में एक तालाब है। उस पर भूमाफियाओं की नजर है। उसे पाटकर वे हथियाना चाहते हैं। जिला प्रशासन आंखें मूंदे हुए है। बरसात में पूरा पानी इसमें ही बहता है। काफी हिस्सा पट जाने से बारिश के दिनों में जगह-जगह जलजमाव हो जाता है। गाजीपुर में डेंगू का प्रकोप सबसे अधिक इसी क्षेत्र में होता है। इसके बाद भी कोई ध्यान नहीं दे रहा है, जबकि इसकी कई बार शिकायत की जा चुकी है।

हर शख्स परेशान

पिछले 15 दिनों से नल से पानी संग बालू आ रहा है। गंदे पानी की सप्लाई हो रही है।

-डॉ. मो. अनस अंसारी

गंदा पानी पीने से लोग आए दिन बीमार पड़ रहे हैं। इसका समाधान नहीं हो रहा।

-फखरूद्दीन, फोटो

पुराने कुएं का पानी भी पीने योग्य नहीं रह गया है। नगरपालिका को इस पर ध्यान देना चाहिए।

-जमशेद आलम

नुरूद्दीनपुरा में पीलिया के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। बच्चों में डायरिया की शिकायत है।

-सरफराज अंसारी

सीवर के लिए सड़कें बार-बार खोद दी जाती हैं। इससे आवागमन में दिक्कत होती है।

-मंजूर आलम

कूड़ा उठाने का स्थान तय नहीं है। पहले तीन जगह इकट्ठा होता था। वहां अवैध कब्जा हो चुका है।

-चुन्नू अंसारी

सामुदायिक शौचालय तीन वर्षों से बंद है। इसकी जमीन पर लोग कब्जा कर रहे हैं।

-इंतखाब आलम

नालियों से गंदा पानी ओवरफ्लो होकर घरों में घुसता है। पानी में बदबू रहती है।

-सरफराज अंसारी

कूड़ा उठाने के लिए पालिका की गाड़ी आती है लेकिन सफाईकर्मी नहीं आते हैं।

-आबिद

बच्चों के लिए मैदान नहीं है। उनको दूर के ग्राउंड में जाना पड़ता है। छोटे मैदान की ही व्यवस्था हो।

-अबरार अहमद

नुरूद्दीनपुरा में अलग नलकूप स्वीकृत है लेकिन उसका निर्माण शुरू नहीं हुआ।

-आसिफ

सुझाव :

गंदे पानी की सप्लाई बंद हो। पूरे लाइन की जांच के बाद उनकी मरम्मत कराई जाए।

नगर पालिका कुएं की सफाई कराए, जिससे इसका पानी पीने के लिए प्रयोग में आ सके।

सामुदायिक शौचालय की मरम्मत करके इसको शुरू कराना चाहिए। अवैध कब्जा और अतिक्रमण भी हटाए जाएं।

सीवर कार्य के चलते खोदी गई सड़कों की मरम्मत होनी चाहिए। इससे आवागमन में राहत मिलेगी।

नालियों की मरम्मत होनी चाहिए। गंदगी की वजह से बीमारियां फैलने का खतरा रहता है।

शिकायतें :

पीने के गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है। कीचड़-बालू आने से बीमारियां फैल रही हैं।

पुराना होने से कुएं के पानी पीने योग्य नहीं है। प्रदूषित जलापूर्ति का कोई विकल्प नहीं है।

सामुदायिक शौचालय तीन सालों से बंद पड़ा है। उसकी जमीन पर अवैध कब्जा हो रहा है।

सीवर के काम की वजह से मुख्य सड़क से अंदर तक की सड़कें खोद दी गई हैं।

नालियां जर्जर और जाम हैं। उस वजह से गंदा पानी सड़कों पर बहता है। इससे गंदगी होती है।

बोले जिम्मेदार

पानी की पाइप की कराएंगे जांच

गंदे पानी की समस्या से निजात को पाइप लाइन की जांच कराई जाएगी। लीकेज सही कराया जाएगा। सामुदायिक शौचालय खुलवाया जाएगा। अतिक्रमण करने वाले हटाए जाएंगे।

-अमिता वरुण, ईओ, नगर पालिका गाजीपुर

Celebrating 100 years of Hindustan Times. Voice of the Nation. Since 1924.

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।