होटल में लगी आग, जान बचाकर बाहर आये लोग
Ghazipur News - गाजीपुर के भुतहियांताड़ स्थित अतिथि होटल में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई। आग की लपटें तेजी से फैलीं, जिससे होटल में ठहरे लोग घबराकर बाहर निकल आए। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।...

गाजीपुर, संवाददाता। शहर के भुतहियांताड़ स्थित आवासीय कालोनी के समीप बने अतिथि होटल में मंगलवार की सुबह आग लग गयी। देखते ही देखते आग की लपटें विकराल हो उठीं। कमरों व रेस्टोरेंट में धुआं भरने लगा। होटल में ठहरे लोगों का दम फूलने लगा। किसी तरह जान बचाकर लोग बाहर आए। सूचना पाकर आई दमकल गाड़ियों और होटल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह अबतक स्पष्ट नहीं हो पाया है। शहर के प्रशिद्ध कारोबारी का अतिथि होटल है। होटल में भूतल और उसके ऊपर के दो तल के अलावा छत पर टिन शेड डालकर किचन सहित रेस्टोरेंट संचालित किया जाता है। होटल के भूतल और उसके उपर बने तल पर ठहरने के लिए कमरे बने हैं। शादी विवाह में भी बुकिंग होती है, जिसमें दूसरे पर स्टाल लगाया जाता है। मंगलवार की सुबह किचन सहित रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गयी। आग की निकल रही लपटो से घबराकर आसपास के लोगों ने अपने अपने घरों से बाहर निकल गये। वहीं आनन-फानन में होटल के कमरों में मौजूद लोगों और स्टाफ को बाहर निकाला गया। हालांकि, इस बीच धुएं ने सबको परेशान कर दिया। दम फूलने लगा और खांसी आने लगी। लोगों ने इसकी शहर कोतवाली और अग्निशमन विभाग को दिया। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने से हुए नुकसान का फिलहाल आकलन नहीं किया जा सका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।