धूमधाम से मनाई परशुराम जयंती
Ghazipur News - गाजीपुर के अमेहता ग्राम पंचायत स्थित ब्रह्म बाबा मंदिर पर परशुराम जयंती धूमधाम से मनाई गई। समारोह में ग्राम प्रधान राकेश मिश्रा ने भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और माता-पिता के आज्ञा का...

गाजीपुर (खानपुर)। क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमेहता के नुरुद्दीनपुर स्थित ब्रह्म बाबा मंदिर पर मंगलवार को परशुराम की जयंती धूमधाम से मनाई गई। ग्राम प्रधान राकेश मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित समारोह में भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके जीवन शैली को आत्मसात साथ चलने का आह्वान किया। राकेश मिश्रा ने कहा कि भगवान परशुराम की तरह माता-पिता के आज्ञा का पालन करते हुए जीवन को कृतार्थ करना चाहिए। जिससे माता-पिता के ऋण से मुक्त हो सके। पंडित रमेश शर्मा ने कहा कि परशुराम भगवान विष्णु के दसवें अवतार थे। इस मौके पर प्रभाकर त्रिपाठी, हरिशंकर, अनिल, विपिन शर्मा, कुलदीप, राजन, अंशु, भोलानाथ, विशाल, गोविंद, विकाश, राजन, धर्मेंद्र शर्मा, शनि सिंह, विरेन्द्र सिंह, रिंकू त्रिपाठी सहित अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।