तहसील में अनियमितता के खिलाफ वकीलों का प्रदर्शन
Ghazipur News - सिधागरघाट, हिंदुस्तान संवाद। सेंट्रल बार एसोसिएशन तथा तहसील बार एसोसिएशन की ओर से

सिधागरघाट, हिंदुस्तान संवाद। सेंट्रल बार एसोसिएशन तथा तहसील बार एसोसिएशन की ओर से तहसील में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर शुक्रवार को अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरक्त रहे। इस दौरान उपजिलाधिकारी कासिमाबाद संजय यादव सात सूत्रीय मांग पत्र दिया।
वकीलों ने मांग किया कि किसी भी पत्रावली में बिना अधिवक्ताओं के बहस सुने आदेश न पारित किया जाय। साथ ही मांग किया कि तहसील न्यायालय में सही रख रखाव नहीं होने के कारण पत्रावली रिकॉर्ड से गायब हो रही है। वहीं नई पत्रावलियां दाखिल होने के बाद पोर्टल से हटा दी जा रही है ताकि पेंडेंसी नहीं दिखे। जनता दर्शन में वादकारियों को सुनने के बाद अधिकारी नेताओं को न्यायालय में बैठाये रखते हैं जिससे बार और बेंच के बीच सही समन्वय नहीं स्थापित हो पा रहा है। तहसील कर्मचारी अधिवक्ताओं के साथ आए दिन दुर्व्यवहार करते हैं। जिसको तत्काल दूर किया जाए। पत्रक देने वालों में प्रमुख रूप से तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय तिवारी, महासचिव नील गगन, सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव, नरेंद्र सिंह, आनंद शंकर सिंह, कमलेश सिंह यादव आदि अधिवक्ता रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।