अभियान चलाकर शोहदों को दी गई चेतावनी
Ghazipur News - जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। एनएच-24 रोड स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गेट के सामने

जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। एनएच-24 रोड स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गेट के सामने शोहदों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने अभियान चलाया। इस दौरान तीन बाइकों का चालान किया। बेवजह खड़े लोगों को पूछताछ के बाद सख्त हिदायत भी दी। जवानों ने छात्राओं को सुरक्षा के लिए कई टिप्स भी दिए।
सीओ रामकृष्ण तिवारी के देखरेख में चेकिंग अभियान चलाया गया। चार पहिया, दो पहिया वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। एनएच- 24 रोड स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के सामने छात्राओं की छुट्टी के समय सड़क पर घूम रहे शोहदों को चेतावनी दी गई। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि शोहदों की धड़ पकड़ के साथ सुरक्षा दृष्टिगत चेकिंग की गई। स्कूली वाहनों को रोककर चेकिंग की गई। चालकों को सख्त निर्देश दिया गया कि सीट और बेल्ट का इस्तेमाल करें ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटनाएं न हो सके। जवानों की ओर से छात्राओं को सुरक्षा को लेकर कई टिप्स दिए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।