Promotion Recommendation for Four Assistant Professors at Hindu PG College चार सहायक आचार्यों को प्रोन्नति के लिए मिली संस्तुति, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsPromotion Recommendation for Four Assistant Professors at Hindu PG College

चार सहायक आचार्यों को प्रोन्नति के लिए मिली संस्तुति

Ghazipur News - जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू पीजी कालेज में भूगोल, इतिहास, हिंदी

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 13 April 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on
चार सहायक आचार्यों को प्रोन्नति के लिए मिली संस्तुति

जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू पीजी कालेज में भूगोल, इतिहास, हिंदी और राजनीति विज्ञान विषय में कार्यरत चार सहायक आचार्य स्टेज 1 से प्रोन्नति की संस्तुति की गई।

महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामप्रिय राय की अध्यक्षता में आहूत बैठक में गवर्नमेंट नॉमिनी, राजकीय महिला कालेज गाजीपुर की प्राचार्य अनीता कुमारी और प्रोफेसर निवास सिंह, प्रबंधक लछिराम सिंह यादव, आईक्यूएसी प्रभारी प्रोफेसर अरुण कुमार की मौजूदगी में संबंधित विषय विशेषज्ञगों से अर्हता की सनघनता पूर्वक जांच किया और पाया कि सभी प्रस्तुत फाइलें इस के लिए अर्ह हैं। जिसके आधार पर विषय विशेषज्ञों एवं गवर्नमेंट नॉमिनी ने स्टेज 1 से स्टेज 2 में प्रोन्नति की सहर्ष संस्तुति की। डॉ राम लखन यादव, डॉ. सुनील कुमार चौधरी, डॉ. लालचंद पाल और डॉ. अखिलेश कुमार जायसवाल के स्टेज 1 से स्टेज में प्रोन्नति की संस्तुति दी गई। विषय विशेषज्ञ समिति में प्रोफेसर विनय कुमार दूबे, स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर, प्रोफेसर दयानिधि यादव, सकलडीहा पीजी कॉलेज सकलडीहा, प्रोफेसर राकेश कुमार यादव गांधी स्मारक स्नातकोत्तर समोधपुर जौनपुर, प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह आजमगढ़ और प्रोफेसर आरआर सिंह यूपी कॉलेज वाराणसी।

इस अवसर पर प्रोफेसर अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, आईक्यूएसी प्रभारी प्रोफेसर अरुण कुमार, डॉ. संजय कुमार सिंह, डॉ. अरुण कुमार सिंह, डॉ. नीतू सिंह, बिपिन कुमार, डॉ. धर्मेन्द्र यादव, डॉ. अरुण कुमार सिंह, डॉ. महेंद्र कुमार, सत्यप्रकाश सिंह, अमित कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, सूरज जायसवाल, इंद्रभान सिंह सहित रवि उद्यान, पैंगूला परासर, पप्पू कुमार, विरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।