आंदोलन की सफलता के लिए बनाई रणनीति
Ghazipur News - गाज़ीपुर में सेवानिवृत्त कर्मचारियों और पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक हुई। 22 अप्रैल को प्रदर्शन की रणनीति बनाई गई। पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते की घोषणा में सरकार की संवेदनहीनता पर चिंता जताई गई। कई...

गाजीपुर। सेवानिवृत्त कर्मचारी और पेंशनर्स एसोसिएशन जनपद शाखा की ओर से बैठक कर अखिल भारतीय स्टेट गवर्नमेंट पेंशनर्स फेडरेशन के आह्वान पर 22 अप्रैल को होने वाले प्रदर्शन की रणनीति तैयार की गई। जिलाध्यक्ष मुक्तेश्वर श्रीवास्तव ने बताया कि जब भी केंद्र अथवा राज्य सरकार द्वारा महंगाई भत्ते की घोषणा होती है, पेंशनर्स को भी डीआर का आदेश जारी कर दिया जाता था। लेकिन अबकी बार सरकार की नियति और नीति सीनियर सिटीजन के प्रति संवेदनहीन हो चुकी है। कार्यकारी अध्यक्ष अम्बिका दूबे ने बताया कि इस राष्ट्रव्यापी आंदोलन को अनेकों सेवारत एवं सेवा निवृत कर्मचारी एवं शिक्षक संघों का समर्थन मिल चुका है यह आन्दोलन अत्यंत व्यापक होगा। जिला मंत्री जनार्दन सिंह ने समस्त संगठनों से आपसी मतभेद भुला कर आन्दोलन को सफल बनाने की अपील की। भ्रमण टीम में मुक्तेश्वर श्रीवास्तव, अम्बिका दूबे, डीएन राय, डा. पीएन सिंह, अशोक कुमार, डा. अक्षयवर राय, राजदेव यादव, बजरंगी राम, बालकृष्ण यादव सहित अन्य कई लोग शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।