सात बोरी धान चोरी
Ghazipur News - जमानियां के ग्राम सैदाबाद में 20 दिसंबर 2024 को पीड़ित अशोक राय ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उनके खलिहान से सात बोरी धान चोरी हो गई। धान बिक्री के लिए तैयार किया गया था, लेकिन जब वह घर गए, तो कुछ...

जमानियां। थाना क्षेत्र के ग्राम सैदाबाद में धान चोरी के मामले में पीड़ित अशोक राय निवासी सैदाबाद ने थाना में तहरीर देते हुए बताया कि 20 दिसंबर 2024 को दोपहर में उनके खलिहान में रखी सात बोरी धान चोरी हो गया। पुलिस ने शनिवार को मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। पीड़ित का कहना है कि धान उन्होंने क्रय केंद्र पर बिक्री के लिए तैयार किया था और किसी कार्य से घर गए थे इसी बीच कुछ लोग पिकअप गाड़ी से आये और धान को गाड़ी में लादकर चले गये। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।