एक से दो रुपये तक बढ़ा रोडवेज बसों का किराया
Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। रोडवेज बस से सफर एक अप्रैल महंगा हो गया है। माह

गाजीपुर, संवाददाता। रोडवेज बस से सफर एक अप्रैल महंगा हो गया है। माह के पहले दिन से टोल टैक्स में हुई वृद्धि के बाद अब रोडवेज बसों के किराए में भी बढ़ोतरी की गई है।
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से टोल टैक्स में बढ़ोतरी की अधिसूचना को जारी कर नई दरें 31 मार्च रात 12 से लागू हो कर दिया गया है। इस अधिसूचना के मुताबिक मालवाहक सबसे ज्यादा बढ़ोतरी सात एक्सल से ज्यादा वाले वाहन की टोल टैक्स दरों में की गई है। इसके साथ ही कार जीप और अन्य श्रेणी के वाहनों को भी तय तारीख से बढ़ी हुई कीमतों के मुताबिक ही टोल देना होगा। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक बीके पांडेय ने बताया कि टोल टैक्स में हुई वृद्धि के बाद रोडवेज बसों का कियारा भी बढ़ाया गया है। जिन मार्ग पर जितने टोल पड़ रहे है। इसके आधार पर किराया में वृद्धि हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।