State Level Prize Hockey Competition Saifai and Varanasi Teams Reach Finals सैफई और वाराणसी के बीच होगा फाइनल मुकाबला, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsState Level Prize Hockey Competition Saifai and Varanasi Teams Reach Finals

सैफई और वाराणसी के बीच होगा फाइनल मुकाबला

Ghazipur News - खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। शिवकाल भैरव स्पोर्ट्स एकेडमी भुजेहुआं के मैदान में आयोजित राज्य

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSat, 15 Feb 2025 10:45 PM
share Share
Follow Us on
सैफई और वाराणसी के बीच होगा फाइनल मुकाबला

खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। शिवकाल भैरव स्पोर्ट्स एकेडमी भुजेहुआं के मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय इनामी हॉकी प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर सैफई और वाराणसी की टीम फाइनल में पहुंची। मैच की शुरुआत समाजसेवी चंद्र प्रकाश सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

पहला मैच सैफई कॉलेज बनाम सुखदेव पहलवान स्टेडियम आजमगढ़ के बीच खेला गया। जिसमें सैफई कॉलेज ने आजमगढ़ को 3-1 से हराया। जिसमें सैफई की तरफ से शिवम ने 10 व 15वें मिनट में गोलकर बढ़त बनाई। तीसरा गोल पंकज ने 13वे मिनट आजमगढ़ से प्रियम ने 13वें गोल किया। प्रतियोगिता का दूसरा मैच करमपुर और विवेक एकेडमी वाराणसी के बीच खेला गया। जिसमें विवेक एकेडमी वाराणसी ने करमपुर को 3-2 से हराया वाराणसी की तरफ से सत्यम 34 व 55वें मिनट, सतीश ने 48वें में गोल किया। वहीं करमपुर की तरफ से मोनू ने 51वें मिनट व चंदन ने 53 वे मिनट में गोल किया। निर्णायक की भूमिका में जागृति सिंह, सोनू राजभर, परवेज अख्तर व फ़हद खां ने निभाई। वहीं दर्शकों में प्रमोद यादव, धर्मेंद्र राजभर, पवन सिंह, प्रमोद सिंह, प्रवेश प्रताप सिंह, हरिवंश सिंह, पंकज सिंह, रामजी विश्वकर्मा, पवन सिंह ने ताली बजाकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। एकेडमी के संस्थापक रामपुकार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को दोपहर 11 बजे सैफई और वाराणसी की टीमों के मध्य होगा। जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्र के अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विष्णु कांत सिंह के पिता प्रमेश प्रताप सिंह होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।