Thieves Steal Cooking Equipment from Primary School in Maradah विद्यालय से गैस, चूल्हा और थाली चोरी, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsThieves Steal Cooking Equipment from Primary School in Maradah

विद्यालय से गैस, चूल्हा और थाली चोरी

Ghazipur News - मरदह, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय तांती में गुरुवार की रात

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSat, 12 April 2025 12:40 AM
share Share
Follow Us on
विद्यालय से गैस, चूल्हा और थाली चोरी

मरदह, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय तांती में गुरुवार की रात चोरों ने कमरों का ताला तोड़कर दो सिलेंडर, चूल्हा,थाली और गिलास आदि सामान उठा ले गए। कार्यालय में लगी महापुरूषों की फोटो को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। विद्यालय ने शुक्रवार को बच्चों के लिए लकड़ी पर भोजन बनाने की व्यवस्था किया। साथ ही पत्तल पर भोजन परोसा गया।

प्राथमिक विद्यालय तांती में शुक्रवार की सुबह जैसे ही बच्चों संग अध्यापक मौके पर पहुंचे तो देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा है। अंदर गए तो कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। कार्यालय में लगाई गई महापुरूषों की फोटो भी क्षतिग्रस्त कर दी गई थी। मध्याह्न भोजन बनाने के लिए रखे गैस सिलेंडर, थाली और चूल्हा को भी चोर ले गए थे। इसे लेकर बच्चों को दोपहर के भोजन की समस्या हो गई। बाद में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत लकड़ी पर मध्याह्न भोजन बनाया गया। घटना की तहरीर थाने पर प्रधानाध्यापक रामदुलार यादव ने दिया। बताया कि विद्यालय में दो बार पूर्व में चोरी हो चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।