तिलवां की टीम ने ट्रॉफी पर किया कब्जा
Ghazipur News - रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। ग्रीन पार्क स्टेडियम में टी-20 प्रीमियर लीग क्रिकेट का फाइनल

रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। ग्रीन पार्क स्टेडियम में टी-20 प्रीमियर लीग क्रिकेट का फाइनल मैच तिलवां टाइटंस ने मेजबान रेवतीपुर रायल्स को 14 रनों से पराजित कर ट्राफी पर अपना कब्जा जमा लिया। मुख्य अतिथि पूर्व सैनिक अजीत सिंह ने विजेता और उपविजेता टीमों को कप आदि देकर पुरस्कृत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। इस मुकाबले में विजेता टीम के रोहित बोल्ट को मैन आफद मैच, जबकि उपविजेता रेवतीपुर टीम के विक्की पांडेय को मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। मेजबान तिलवां टाइटंस ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में आठ विकेट पर 88 रन बनाए।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान रेवतीपुर रॉयल्स की टीम महज 74 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। तिलवां की ओर से रोहित बोल्ट ने 20 रन बनाए, जबकि रेवतीपुर की ओर से विक्की पांडेय ने 16 रन बनाने के साथ ही तीन विकेट भी चटकाएं। इस अवसर पर शुभम शर्मा, आशुतोष राय, अनय राय, विक्की पांडे, रजनीश पांडे, शिलांटु, सत्यम राय, भुवंर, अंकित, जयशंकर राय, राजेश उपाध्याय, राहुल राय, इमरान खान, अंजनी राय, सोनू यादव, रवि राय, बाचा पांडे आदि मौजूद रहे। अंपायर प्रभाकर राय, अंकित राय, कमेंट्री की भूमिका जनमेजय चौरसिया और प्रदीप राय ने निभाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।