Truck going to bathe Ganges in Ghazipur crushed three killed गाजीपुर में गंगा स्नान करने जा रहीं महिलाओं को ट्रक ने रौंदा, तीन की मौत, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsTruck going to bathe Ganges in Ghazipur crushed three killed

गाजीपुर में गंगा स्नान करने जा रहीं महिलाओं को ट्रक ने रौंदा, तीन की मौत

Ghazipur News - गाजीपुर में गंगा स्नान करने जा रहीं महिलाओं को ट्रक ने रौंदा, तीन की मौत

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरFri, 16 Oct 2020 06:11 PM
share Share
Follow Us on
गाजीपुर में गंगा स्नान करने जा रहीं महिलाओं को ट्रक ने रौंदा, तीन की मौत

मलमास के अंतिम दिन शुक्रवार को जमानियां के मंछरियां गांव के पास गंगा स्नान को जा रही महिलाओं के समूह को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में तीन महिलाओं की जान चली गई, वहीं पांच गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक को पकड़ लिया और चालक की पिटाई की। इसके बाद शव रखकर जमानियां हाईवे पर चक्का जाम कर हंगामा किया। हादसे की सूचना पर एसडीएम और सीओ समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार्रवाई और भोर के समय ट्रकों का प्रवेश रोकने का आश्वासन दिया। तीन घंटे चले चक्काजाम के बाद ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ।

बिहार से गाजीपुर को जोड़ने वाले एनएच-24 पर जमानियां के मंछरियां गांव के पास शुक्रवार की सुबह सड़क हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई। गांव की महिलाएं मलमास के अंतिम दिन गीत गाते हुए गंगा स्नान को जा रहीं थीं। इस बीच बिहार से गाजीपुर जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे जा रही महिलाओं को चपेट में ले लिया। हादसे में जमानियां के मंछरियां गांव निवासी ज्योतिया देवी (60), मीरा (45) और राधिका देवी (50) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि किरन (14), अंजलि यादव (16), मौसमी यादव (17), भागमनी (55) गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद ग्रामीणों ने ट्रक को पकड़ लिया और उसमें तोड़फोड़ की। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया। दुर्घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने जाम लगाकर हंगामा किया और ट्रक पास कराने वाली पुलिस को हादसे के लिए दोषी बताया। उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, सीओ सुरेश शर्मा और कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और ग्रामीणों को समझाकर शांत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।