Career Fair Celebrates Women Empowerment and Education in Nawabganj रंगारंग प्रस्तुतियों से बच्चों ने बांधा समां, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsCareer Fair Celebrates Women Empowerment and Education in Nawabganj

रंगारंग प्रस्तुतियों से बच्चों ने बांधा समां

Gonda News - नवाबगंज में मां, बेटी, अभिवावक एवं कैरियर मेले का आयोजन किया गया। बीईओ हर्षित पांडे ने कार्यक्रम की शुरुआत की। सीओ उमेश्वर प्रभात सिंह ने महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया। छात्रों को पुरस्कार दिए गए और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाWed, 9 April 2025 12:02 AM
share Share
Follow Us on
रंगारंग प्रस्तुतियों से बच्चों ने बांधा समां

नवाबगंज, संवाददाता। ब्लाक संसाधन केंद्र नगवा में मंगलवार को‌ मां, बेटी, अभिवावक एवं कैरियर मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बीईओ हर्षित पांडे ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम में सीओ तरबगंज उमेश्वर प्रभात सिंह भी मौजूद रहे। शुरुआत बच्चों के सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई उसके बाद रिजल्ट वितरण और मेधावी बच्चों को पुरस्कार भी दिया गया। सीओ ने मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा के बारे में बताते हुए कहा कि शिक्षा, व्यवसाय, नौकरी आदि कार्य क्षेत्रों में कार्यरत युवतियों , छात्राओं और महिलाओं को अब मुखर होना पड़ेगा। उनके कार्य क्षेत्र, परिवार अथवा किसी चौराहे पर यदि उन्हें कोई समस्या अथवा असहजता हो रही है तो उसे मन में ना रखें बल्कि एक-दूसरे से, परिवार में अथवा पुलिस से साझा करें। पुलिस महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। महिला उपनिरीक्षक अंतिमा सिंह ने महिलाओं के लिए लाभकारी हेल्पलाइन के नंबरों की जानकारी देते हुए कहा कि अब महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा और सहजता के लिए सरकार महिला थानों की संख्या लगातार बढ़ा रही है। एंटी रोमियो टीम सिर्फ आपकी सुविधा और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने भी छात्राओं एंव महिलाओं को उनके अधिकारों की जानकारी दी। डायट प्रवक्ता सौमित्र सिंह ने बच्चों के अभिभावकों से बालिकाओं को उच्च शिक्षा दिलाने की अपील की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।