DM Neha Sharma Takes Immediate Action on Drinking Water Issues in Gonda Health Centers शुद्ध पेयजल व्यवस्था में लापरवाही पर डीएम सख्त, दिए निर्देश, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsDM Neha Sharma Takes Immediate Action on Drinking Water Issues in Gonda Health Centers

शुद्ध पेयजल व्यवस्था में लापरवाही पर डीएम सख्त, दिए निर्देश

Gonda News - -डीएम का निर्देश सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर हो शुद्ध पेयजल की व्यवस्था - मरीजों को

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाThu, 1 May 2025 12:07 AM
share Share
Follow Us on
शुद्ध पेयजल व्यवस्था में लापरवाही पर डीएम सख्त, दिए निर्देश

गोण्डा। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था में लापरवाही की शिकायतों का डीएम नेहा शर्मा ने त्वरित संज्ञान लिया। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि वे स्वयं सभी स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण करें और यह सुनिश्चित करें कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पर स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल की व्यवस्था हो। डीएम ने कहा कि जहां पेयजल की उपयुक्त व्यवस्था नहीं है, वहां तत्काल कार्रवाई की जाए और रिपोर्ट जिलाधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत की जाए। हाल ही में हिन्दुस्तान ने अस्पतालों में पेयजल संकट पर पड़ताल कर खबर छापी थी। खबर में बाबू ईश्वर शरण अस्पताल में खराब वाटर कूलर सहित कई स्वास्थ्य केंद्र पर पानी की व्यवस्था न होने का उल्लेख किया था, जिसको संज्ञान में लेकर डीएम ने सख्त रुख अपनाया है।

डीएम ने बाबू ईश्वर शरण अस्पताल प्रशासन को तीन दिन के भीतर पेयजल की व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में मरीजों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना अत्यंत आवश्यक है। साथ ही, डीएम ने अधिकारियों को वाटर कूलर की मरम्मत शीघ्र कराने और वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि अस्पताल परिसर में पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही, खराब हैंडपंपों को नगर पालिका परिषद के साथ समन्वय करके जल्द ठीक कराया जाए। जिलाधिकारी ने इस पर अविलंब कार्रवाई करने की हिदायत दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।