विचाराधीन बंदियों के मुकदमों की करें प्रभावी पैरवी
Gonda News - गोंडा में अपर जिला जज दानिश हसनैन ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। उन्होंने बंदियों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानी और विधिक सहायता की आवश्यकता वाले बंदियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया।...

गोंडा, विधि संवाददाता। अपर जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दानिश हसनैन ने गुरुवार को जिला कारागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बंदियों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानी। एडीजे ने कारागार प्रशासन और लीगल एड डिफेंस काउंसिल के अधिवक्ताओं को ऐसे सभी विचाराधीन बंदियों जिनको नि:शुल्क विधिक सहायता की आवश्यकता है उनकी सूची तैयार करने व ऐसे बंदियों के मुकदमों में प्रभावी पैरवी करने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान अपर जिला जज ने कारागार के चिकित्सालय में इलाज करा रहे बंदियों का भी हाल जाना। पाकशाला में भोजन की गुणवत्ता परखी व सफाई के लिए कारागार प्रशासन को निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान विधिक साक्षरता शिविर का भी आयोजन किया गया। शिविर में अपर जिला जज व लीगल एड डिफेंस काउंसिल के अधिवक्ताओं ने बंदियों को उनके विधिक अधिकारों की जानकारी दी एवं बंदियों को उनके मुकदमों में की जा रही कार्यवाही से भी अवगत कराया। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक अपूर्व व्रत पाठक, डिप्टी जेलर सुरेश कुमार, चीफ डिफेंस काउंसिल विनोद कुमार सिंह, डिप्टी डिफेंस काउंसिल अनिमेष चतुर्वेदी एवं असिस्टेंट डिफेंस काउंसिल बृज लाल तिवारी व प्रभात श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।