Mission Shakti Campaign in Tarabganj Anti-Romeo Police Team Raises Awareness in Schools मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं को किया गया जागरूक, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsMission Shakti Campaign in Tarabganj Anti-Romeo Police Team Raises Awareness in Schools

मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं को किया गया जागरूक

Gonda News - तरबगंज में मिशन शक्ति अभियान के तहत एंटी रोमियो पुलिस टीम ने ओम साईं इंटरनेशनल स्कूल में छात्राओं को जागरूक किया। हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई और बच्चियों से उनकी सुरक्षा के बारे में सवाल किए गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाSat, 5 April 2025 08:16 PM
share Share
Follow Us on
मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं को किया गया जागरूक

तरबगंज, संवाददाता । जिले में चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान में शनिवार को क्षेत्राधिकारी की उपस्थिति में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में एंटी रोमियो पुलिस टीम ने मिशन शक्ति अभियान के तहत ओम साईं इंटरनेशनल स्कूल तरबगंज में जागरूक किया। बालिकाओं से फीडबैक फॉर्म भरवा कर हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी दी गई। बालिकाओं से जानकारी ली गई कि आने जाने में कोई परेशानी तो नहीं हो रही है। छोटे बच्चों को गुड टच बैड टच संबंधी बातों को बताते हुए मिशन शक्ति फेज 5.0 कार्यक्रम के अंतर्गत रामापुर में महिलाओं को जागरूक किया गया व चौपाल लगा कर सरकारी हेल्पलाइन नंबर्स के बारे में जानकारी दी गई , महिलाओं से उनकी समस्या पूछी गई l कानून की जानकारी देते हुए बालिका व महिलाओं को जागरूक किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत्त किए गए विभिन्न हेल्पलाइन नंबर 112, पुलिस आपातकालीन सेवा, 1090 वूमेन पावर हेल्पलाइन, 1076 माननीय मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 108 एंबुलेंस सेवा, 1930 साइबर अपराध हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 102 स्वास्थ्य सेवा के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सीओ उमेश्वर प्रभात सिंह, प्रभारी निरीक्षक कमलाकांत त्रिपाठी, ओम साई इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक बृजेश पांडेय, प्रिंसिपल सरिता पाठक, पीके शुक्ला, महिला उपनिरीक्षक सरिता राठौर, कांस्टेबल ऋतुराज सक्सेना, आरक्षी तृप्ति मिश्रा, आरक्षी संगीता रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।