Police Arrests 16 Individuals for Disturbing Peace in Manakapur मनकापुर पुलिस ने डेढ़ दर्जन लोगों को पकड़ा, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsPolice Arrests 16 Individuals for Disturbing Peace in Manakapur

मनकापुर पुलिस ने डेढ़ दर्जन लोगों को पकड़ा

Gonda News - मनकापुर में कोतवाली पुलिस ने शांति व्यवस्था में खलल डालने के आरोप में लगभग डेढ दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया। सभी अभियुक्तों को चालानी रिपोर्ट के साथ उप जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय में भेजा गया। एसडीएम...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाSat, 10 May 2025 08:00 PM
share Share
Follow Us on
मनकापुर पुलिस ने डेढ़ दर्जन लोगों को पकड़ा

मनकापुर। कोतवाली पुलिस ने विभिन्न मामलों में शांति व्यवस्था में खलल डालने के आरोप में लगभग डेढ दर्जन लोगों को गिरफ्तार करके चालानी रिपोर्ट के साथ उप जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय पर भेज दिया है। शनिवार को कोतवाली मनकापुर पुलिस ने हरनाटायर मजरा बनकटवा निवासी विश्वनाथ तिवारी, दीप नरायन शुक्ल, बल्लीपुर मजरा हतवा निवासी तुफैल, हिदायत हुसैन व बरसैनिया मजरा लालापुरवा निवासी कृष्ण गोपाल यादव, राहुल यादव , अरुण यादव, गुनौरा निवासी गुलशन मिश्रा , अशोक कुमार मिश्र को गिरफ्तार किया है। वहीं, फिरोजपुर निवासी शिव शंकर यादव, छिटईजोत निवासी सतीश चन्द्र वर्मा, भिटौरा मजरा चिरैया निवासी अभिषेक सिंह को गिरफ्तार करके शांति भंग करने के आरोप में चालान कर दिया गया।

एसडीएम अवनीश त्रिपाठी ने बताया कि सभी अभियुक्तों को पांच पांच लाख रुपये की जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।