Retirement Ceremony Honors Dedicated Teachers in Khargupur Education Sector सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान भावुक हुए शिक्षक, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsRetirement Ceremony Honors Dedicated Teachers in Khargupur Education Sector

सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान भावुक हुए शिक्षक

Gonda News - खरगूपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। प्रधान संघ के अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। शिक्षकों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाSat, 29 March 2025 06:55 PM
share Share
Follow Us on
सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान भावुक हुए शिक्षक

खरगूपुर , संवाददाता । शिक्षा क्षेत्र रुपईडीह के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान संघ पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। सेवानिवृत्त शिक्षक विजय लक्ष्मी श्रीवास्तव प्रधानाध्यापक बिछुड़ी, कमला प्रसाद प्रधानाध्यापक मंगल नगर, हरिशंकर शुक्ल प्रधानाध्यापक हरखापुर व शिक्षा मित्र मो अयूब प्राथमिक विद्यालय मनोहर जोत के कार्य एवं व्यवहार की प्रशंसा की गई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उपस्थित शिक्षकों को उनके कार्यों से सीख लेने की सलाह दी गई । इसी प्रकार पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री अजीत तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष देव प्रकाश पांडेय,प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला, तिलक राम वर्मा, अश्विनी शुक्ला, चंद्रशेखर तिवारी, सिद्धार्थ तिवारी ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह एवं संचालन आशुतोष गिरी व आज्ञाराम ने की। समापन पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ने किया। इस मौके पर देव नंदन तिवारी,बाबूराम,देवेन्द्र सिंह, सौरभ तिवारी, बाल मुकुंद पांडे, राजेश तिवारी, राजेश शुक्ल, रमेश शुक्ल,शालिनी तिवारी, नेहा, नीलम सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।