अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत
Gonda News - नवाबगंज में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की जान चली गई। एक घटना में बृजपाल नामक युवक साइकिल से घर लौटते समय बाइक की टक्कर से मारा गया, जबकि दूसरे में मनीष नामक युवक को अज्ञात वाहन ने हाइवे...

नवाबगंज, संवाददाता। थानाक्षेत्र में हुई दो अलग - अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की जान चली गई। दोनों घटनाएं मंगलवार रात अलग-अलग मार्गों पर हुई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि अभी किसी भी घटना की तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा। वहीं मौत के बाद दोनों परिवारों में मातम छा गया है। अपनों को खोने के बाद परिजन बेहाल हैं। पहला हादसा : बाइक ने साइकिल सवार युवक को मारी ठोकर, मौत
- पहला सड़क हादसा मंगलवार की देर रात हुआ। नबाबगंज थानाक्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी बृजपाल (40) साइकिल से बाजार से घर लौट रहे था। तभी तरबगंज रोड़ पर लौव्वावीरपुर गांव के निकट विपरीत दिशा से आ रही बाईक ने उसकी साइकिल को जोरदार टक्कर मार दिया। इस हादसे में गम्भीर रूप से घायल हुए बृजपाल को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया, जहां डाक्टरो ने बृजपाल को मृत घोषित कर दिया। मृतक बृजपाल नवाबगंज बाजार में हनुमान गढ़ी के सामने सब्जी का ठेला लगाते हैं। रोज की तरह मंगलवार के रात वह साइकिल से घर लौट रहे थे। हादसे में बाइक चालक को भी गम्भीर चोटें आई हैं ।
भाइयों में सबसे छोटा था बृजलाल : मृतक बृजलाल तीन भाइयों में सबसे छोटे थे और पत्नी वृजमा व तीन बच्चों के साथ अलग रहते थे। मृतक के भतीजे सज्जन ने बताया कि चाचा के तीन बच्चे हैं। सुषमा 21, शिवा 17 व कृष्णा 14।बेटी इंटर की पढ़ाई पूरी करने के बाद से घर पर रहती है। शिवा एक बाइक एजेंसी पर रहकर मैकेनिक का काम सीख रहा है जबकि छोटा बेटा कक्षा 6 का छात्र है। घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
दूसरा हादसा : हाइवे पर वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, मौत
- दूसरा हादसा रात के करीब दो बजे के आसपास का है। अयोध्या - गोण्डा हाईवे पर कस्बे के कोल्ड स्टोर तिराहे के निकट अज्ञात वाहन ने बाईक सवार को रौंद डाला, जिससे बाईक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पीछे बैठा उसके भाई को मामूली चोटे आई हैं। भाई को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। मृतक बाईक चालक मनीष कुमार (25) पुत्र खुशीराम परसपुर थानाक्षेत्र के बंदरापुर गांव का रहने वाला था। बताया जाता है कि देर रात रिशतेदारी में आयोजित मांगलिक समारोह में शामिल होने के बाद अपने छोटे भाई के साथ घर लौट रहा था। युवक की मौत के बाद परिजनों का रो - रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।