ट्रेन सफर के दौरान महिला ने दिया बच्चे को जन्म
Gonda News - गोंडा में एक महिला ने ट्रेन में बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद, कोच में यात्रा कर रही महिलाओं ने मंगल गीत गाए। ट्रेन के गोंडा स्टेशन पर पहुंचते ही डॉक्टरों की टीम ने उपचार किया और मां-बच्चा दोनों स्वस्थ...

गोंडा, संवाददाता। ट्रेन से सफर के दौरान एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद में कोच में सफर कर रही महिलाओं ने बच्चे के जन्म के उपलक्ष में मंगल गीत भी गए। कंट्रोल के मैसेज पर उपमंडलीय रेल चिकित्सालय के टीम ने डॉक्टर एसके मिश्रा के नेतृत्व में पहुंचकर उपचार किया। बताया जाता है कि 12558 एक्सप्रेस में कोच बी-4 के बर्थ नंबर 62 पर सफर कर रही संगीता देवी ने एक बच्चे को जन्म दिया। बताया जाता है कि इनके बीमार होने की सूचना रात्रि में 12 बजकर 20 मिनट पर रेलकर्मियों ने कंट्रोल को दी थी। इसके बाद ट्रेन जब गोंडा स्टेशन पर एक बजकर 20 मिनट पर पहुंची तो डॉक्टरों की टीम ने पहुंचकर इलाज किया। इस दौरान जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।