Google Maps misled us again three tourists who had come to visit Taj Mahal reached police station car was also seized गूगल मैप ने फिर भटकाया, ताजमहल घूमने आए तीन पर्यटक पहुंच गए थाने, कार भी हुई सीज, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsGoogle Maps misled us again three tourists who had come to visit Taj Mahal reached police station car was also seized

गूगल मैप ने फिर भटकाया, ताजमहल घूमने आए तीन पर्यटक पहुंच गए थाने, कार भी हुई सीज

यूपी में एक बार फिर गूगल मैप ने लोगों को रास्ता भटका दिया। एक युवक के साथ दिल्ली से आगरा में ताजमहल देखने आईं दो युवतियों को मैप ने थाने पहुंचा दिया। यही नहीं उनकी कार भी सीज हो गई।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, आगरा, प्रमुख संवाददाताSun, 4 May 2025 09:53 PM
share Share
Follow Us on
गूगल मैप ने फिर भटकाया, ताजमहल घूमने आए तीन पर्यटक पहुंच गए थाने, कार भी हुई सीज

गूगल मैप ने रविवार की शाम दो युवतियों सहित तीन पर्यटकों को थाने पहुंचा दिया। पुलिस ने तीनों का शांतिभंग में चालान किया। तीनों एक कार में सवार थे। ताजमहल आए थे। यलो जोन की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए अमर विलास बैरियर से आगे निकल आए। पकड़ने पर पुलिस से उलझ गए। हंगामा किया। पुलिस ने तीनों का शांतिभंग में चालान किया।

एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि कार युवती चला रही थी। उसकी सगी बहन और एक युवक कार में सवार थे। यलो जोन की सुरक्षा में पीएसी और पुलिस तैनात है। जगह-जगह बैरियर लगे हैं। बैरियर से आगे वाहनों को जाने की इजाजत नहीं है। गोल्फ कार्ट निकलने के लिए पुलिस बैरियर को जिगजैक तरीके से लगाती है। शाम के समय एक कार अमर विलास बैरियर से आगे निकल गई। पुलिस ने दौड़कर कार को घेर लिया। पुलिस को देखकर कार सवार बुरी तरह घबरा गए। पुलिस से उलझ गए। अभद्रता करने लगे।

एसीपी ने बताया कि पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया। शुरू में उनकी समझ में नहीं आया कि उन्होंने अपराध क्या किया है। बाद में उन्हें बताया गया कि बैरियर से आगे गाड़ी ले जाने की अनुमति नहीं है। पूछताछ में युवक ने अपना नाम शिवम चौधरी निवासी तुकमीरपुर, दिल्ली बताया। युवतियों ने अपने नाम निकिता सिंह व तनिष्का भाटी बताए। दोनों सेक्टर 73 नोएडा की निवासी हैं। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने बताया कि कार में गूगल मैप की सहायता से ताजमहल घूमने आए थे। पुलिस ने अभद्रता करने की वजह से तीनों का शांतिभंग में चालान किया है। कार को भी सीज कर दिया है।