शादी करने के बहाने युवती को भगाने का आरोप,केस दर्ज
Gorakhpur News - गुलरिहा,हिंदुस्तान संवाद। गुलरिहा क्षेत्र की एक 24 वर्षीय युवती को शादी करने के बहाने गांव का एक युवक अपने मित्र की मदद से भगा ले गया। उलाहना देने पर

गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद गुलरिहा क्षेत्र की एक 24 वर्षीय युवती को शादी करने के बहाने गांव का एक युवक अपने मित्र की मदद से भगा ले गया। उलाहना देने पर आरोपित के घरवाले युवती की मां को गाली देते हुए मारने-पीटने के लिए दौड़ा लिए। युवती की मां की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस तीन के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही।
क्षेत्र के एक गांव की महिला का आरोप है कि शुक्रवार की शाम गांव का रहने वाला किशन अपने मित्र गोलू पासवान की मदद से शादी करने के बहाने व शारीरिक संबंध बनाने के उद्देश्य से 24 वर्षीय बेटी को भगा ले गया। पीड़िता की मां जब उलाहना देने गई तो आरोपित के घरवाले गाली देते हुए मारने-पीटने के लिए दौड़ा लिए। गुलरिहा पुलिस ने सोमवार को केस दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।