बांसगांव-कुसमौल मार्ग में बने हैं रेनकट व रैट होल
Gorakhpur News - बांसगांव व्यापारी कल्याण समिति के अध्यक्ष अजय सिंह ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बांसगांव-कुसमौल मार्ग पर रेनकट और रैटहोल भरने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इससे बारिश में समस्याएं बढ़ेंगी और...

बांसगांव, हिन्दुस्तान संवाद। बांसगांव व्यापारी कल्याण समिति के अध्यक्ष अजय सिंह ने उप जिलाधिकारी प्रदीप सिंह को एक ज्ञापन सौंपकर बांसगांव-कुसमौल मार्ग पर रेनकट तथा रैटहोल को भरे जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस कारण बारिश में समस्याएं और बढ़ जाएंगी। तहसील को जिला मुख्यालय से से सीधे जोड़ने वाले 10 किमी लम्बे बांसगांव-कुसमौल पर रेनकट तथा रैटहोल भरमार दुर्घटना को दावत देने में लगा है। इस मार्ग का दो तिहाई भाग लोक निर्माण खंड-3 में तथा एक तिहाई भाग लोक निर्माण के प्रांतीय खंड में पड़ता है।
यह मार्ग महावीर छपरा में गोरखपुर-वाराणसी एनएचएआई-24 से मिल जाता है। इस मार्ग से गोरखपुर की दूरी मात्र 25 किमी को महज आधे घंटे तय हो जाती है, जिससे यात्रा में समय और ईधन दोनों की बचत होती है।
एसडीएम ने लोक निर्माण खंड-3 के क्षेत्रीय अभियंता को जनहित के मद्देनजर यथाशीघ्र रेनकट और रैटहोल को भरने का निर्देश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।