Circle Rate Hike in 42 Districts Farmers Await Changes in Gorakhpur 42 जिलो में बढ़ा सर्किल रेट, गोरखपुर में इंतजार, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsCircle Rate Hike in 42 Districts Farmers Await Changes in Gorakhpur

42 जिलो में बढ़ा सर्किल रेट, गोरखपुर में इंतजार

Gorakhpur News - गोरखपुर में 42 जिलों में सर्किल रेट बढ़ा दी गई है, लेकिन जिले के किसानों को अभी भी बढ़ोतरी का इंतजार है। जमीन की कीमतें पिछले नौ सालों में काफी बढ़ गई हैं, जबकि सर्किल रेट नहीं बढ़ा। किसानों ने उचित...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 6 May 2025 03:40 AM
share Share
Follow Us on
42 जिलो में बढ़ा सर्किल रेट, गोरखपुर में इंतजार

निज संवाददाता, गोरखपुर। राज्य के 42 जिलों में सर्किल रेट बढ़ा दी गई है, लेकिन जिले में प्रभावित किसानों को सर्किल रेट बढ़ने का इंतजार है। जिले में कहीं सर्किल रेट ज्यादा है तो कहीं बहुत कम है। जमीन के सर्किल रेट में ज्यादा अंतर होने के कारण किसान परेशान हैं। हालांकि, 42 जिलों में सर्किल रेट बढ़ने से जिले के लोगों की भी उम्मीद बढ़ गई है कि उनकी मांग भी पूरी जाएगी। जिले में अगस्त 2016 के बाद सर्किल रेट नहीं बढ़ाया गया है। इस कारण जिन क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए राज्य सरकार जमीन खरीद रही है, वहां के किसानों में आक्रोश है, क्योंकि उनका नुकसान हो रहा है।

नौ साल में जमीन की कीमत कई गुना बढ़ गई है, जबकि सर्किल रेट नहीं बढ़ाया गया है। दो माह पहले जिला प्रशासन ने सर्किल रेट के साथ लागू होने वाले सामान्य निर्देश में परिवर्तन किया तो राजस्व लक्ष्य की पूर्ति आसान हो गई, लेकिन किसानों के उचित मुआवजे की मांग अधूरी रह गई थी। जिले के किसान सर्किल रेट बढ़ाने के लिए धरना प्रदर्शन भी कर रहे हैं। अब उन गांवों के किसानों को भी उचित मुआवजा की उम्मीद जगी है। गोरखपुर मंडल के जिलों के सीमावर्ती गांवों के सर्किल रेट में ही बहुत ज्यादा अंतर है। एक मामले में देवरिया और गोरखपुर के चौरीचौरा तहसील के गांव की जमीन को विकास कार्य के लिए सरकार ने अधिग्रहण किया तो देवरिया के सीमा में पड़ने वाले गांव का सर्किल रेट 300 गुना अधिक था। इस मामले में शिकायत हुई है तो जिलों और तहसीलों के सीमावर्ती गांवों के सर्किल रेट में 10 प्रतिशत से अधिक अंतर नहीं होने की गणित लगाई जा रही है। वर्जन अगस्त से अब तक प्रदेश में 42 जिलों में सर्किल रेट बढ़ा दी गई है। गोरखपुर में सर्किल रेट बढ़ाने के लिए सर्वे किया जा रहा है। सर्किल रेट बढ़ाने की प्रक्रिया जारी है। संजय कुमार दुबे, एआईजी स्टॉम्प

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।