Dispute Leads to Wheat Crop Theft in Chiluatal मुकदमा में सुलह न करने पर कटवा ली फसल, केस दर्ज, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsDispute Leads to Wheat Crop Theft in Chiluatal

मुकदमा में सुलह न करने पर कटवा ली फसल, केस दर्ज

Gorakhpur News - चिलुआताल, हिन्दुस्तान संवादचिलुआताल, हिन्दुस्तान संवाद चिलुआताल थाना अन्तर्गत मजनू चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा काजीपुर में चल रहे मुकदमें में सुलह न कर

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 10 April 2025 06:44 PM
share Share
Follow Us on
मुकदमा में सुलह न करने पर कटवा ली फसल, केस दर्ज

चिलुआताल, हिन्दुस्तान संवाद चिलुआताल क्षेत्र के अन्तर्गत मजनू चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा काजीपुर में चल रहे मुकदमे में सुलह न करने पर मनबढ़ गेंहू की फसल काट कर उठा ले गए। पीड़ित की तहरीर पर चिलुआताल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित सूर्यदेव पुत्र जितई यादव निवासी काजीपुर थाना चिलुआताल ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया कि हमारे पट्टीदार सोनू उर्फ अमरनाथ पुत्र जोखई यादव से पुरानी दुश्मनी चलती है। इसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। सोनू द्वारा बार-बार सुलह करने का दबाव बनाया जाता है। सोनू यादव द्वारा कम्बाइन से उनकी गेंहू की फसल कटवाई जा रही थी।

उस समय उनके बेटे राज यादव ने इसका विरोध किया तो सोनू गाली देने लगा। बेटे ने घर आकर पूरी बात बताई। जब मैं खेत में पहुंचा तब तक गेहूं की फसल कट चुकी थी। विरोध करने पर सोनू ने कहा कि अभी तो गेंहू ही कटवाया हूं, सुलह नहीं करोगे तो तुम्हे भी काट कर फेक दूंगा। पीड़ित की लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।