डॉक्टर का संदिग्ध हाल में अपहरण, पर्स-मोबाइल लूटकर छोड़ दिए
Gorakhpur News - - खजनी इलाके की घटना, सुबह लावारिस हाल में एक्सप्रेस वे पर मिले हरनही, हिंदुस्तान

हरनही, हिन्दुस्तान संवाद खजनी इलाके के रामपुर गांव से लौटते समय डॉक्टर का अपहरण कर पर्स-मोबाइल लूटकर छोड़ने का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपितों ने मारपीट भी की है। हालांकि, पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, डॉ. प्रेम नारायण यादव (60) के लड़के ने डॉक्टर के रुस्तमपुर गोरखपुर में स्थित आवास से खजनी पुलिस को सूचना दी कि उसके पिता रोज रात में लगभग 9.30 बजे तक घर लौट आते हैं लेकिन गुरुवार की रात में घर नहीं आए। डॉक्टर के मोबाइल नंबर से उनके लड़के के पास फोन आया था जिसमें पहले 5 लाख रुपये और फिर एक लाख रुपये फिरौती की मांग की गई थी।
सूचना मिलते ही पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करते हुए मोबाइल लोकेशन ट्रेस करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी। इस बीच सुबह डॉक्टर के सकुशल घर पहुंचने की सूचना दी गई। बताया कि एक्सप्रेस-वे के पास बदमाश छोड़ गए थे। प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने बताया कि डॉक्टर सकुशल वापस लौट आए हैं, घटना की छानबीन चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।