Fraudulent Passport Case Upendra Nath Yadav Accused of Creating Two Passports दो पासपोर्ट बनवाने वाले व्यक्ति के खिलाफ दरोगा ने दर्ज कराया केस, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsFraudulent Passport Case Upendra Nath Yadav Accused of Creating Two Passports

दो पासपोर्ट बनवाने वाले व्यक्ति के खिलाफ दरोगा ने दर्ज कराया केस

Gorakhpur News - बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद बड़हलगंज थाना क्षेत्र के भटनीपार, नेवाइजपार गांव निवासी उपेन्द्र नाथ यादव के खिलाफ कूटरचित तर

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 1 April 2025 06:59 PM
share Share
Follow Us on
दो पासपोर्ट बनवाने वाले व्यक्ति के खिलाफ दरोगा ने दर्ज कराया केस

बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद बड़हलगंज क्षेत्र के भटनीपार, नेवाइजपार गांव निवासी उपेन्द्र नाथ यादव के खिलाफ कूटरचित तरिके से दो पासपोर्ट बनवाने के आरोप में बड़हलगंज कोतवाली में उपनिरीक्षक विनय कुमार पांडेय की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

तहरीर में बड़हलगंज में तैनात उपनिरीक्षक विनय कुमार ने कहा है कि क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी लखनऊ द्वारा 27 जनवरी 2025 से प्राप्त आख्या के बावत पासपोर्ट आवेदक उपेन्द्र नाथ यादव निवासी भटनीपार, नेवाइजपार द्वारा एक से ज्यादा पासपोर्ट बनाए जाने के संबंध मे आरोप पत्र की जांच की गयी। इसमें एक पासपोर्ट उपेन्द्र नाथ यादव पुत्र उमाशंकर सिंह यादव निवासी भटनीपार, नेवाइजपार के नाम से बना पाया गया।

वहीं दूसरा पासपोर्ट उपेन्द्र यादव पुत्र उमाशंकर यादव निवासी भगवानपुर माझा बेलवा, थाना एकौना जनपद देवरिया के पते पर अपने व पिता के नाम में आंशिक परिवर्तन कर बनवाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।