Gorakhpur Development Authority Inspects Greenwood Residential Project Ahead of Monsoon ग्रीनवुड आवासीय योजना अगले साल सितंबर तक पूरी होगी, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Development Authority Inspects Greenwood Residential Project Ahead of Monsoon

ग्रीनवुड आवासीय योजना अगले साल सितंबर तक पूरी होगी

Gorakhpur News - गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने ग्रीनवुड आवासीय योजना का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण फर्म को निर्देश दिया कि बरसात से पहले बेसमेंट का काम पूरा करें। परियोजना में 03 बीएचके और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 6 May 2025 09:24 AM
share Share
Follow Us on
ग्रीनवुड आवासीय योजना अगले साल सितंबर तक पूरी होगी

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। रामगढ़ताल क्षेत्र स्थित ग्रीनवुड आवासीय योजना का सोमवार को गोरखपुर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अनंद वर्द्धन ने निरीक्षण किया। उपाध्यक्ष ने काम करा रही फर्म मेसर्स भारत नगर हॉउसिंग के प्रतिनिधि को निर्देश दिया कि बरसात के पूर्व बेसमेंट का काम पूरा करें। इसके अलावा निर्धारित अवधि सितंबर 2026 तक परियोजना को गुणवत्ता पूर्वक पूरा करने की हिदायत दी। ग्रीनवुड आवासीय परियोजना में 03 बीएचके फ्लैट के तीन ब्लॉक बनाए जा रहे हैं। इनमें ब्लॉक ए-बी में 120-120 और ब्लॉक सी में 60 फ्लैट होंगे। इसी तरह 04 बीएचके दो ब्लॉक बनाए जाएंगे। ब्लॉक डी में 89 और ब्लॉक ई में 90 फ्लैट इस तरह 03 बीएचके के कुल 300 और 04 बीएचके के कुल 179 फ्लैट का निर्माण होगा।

सभी का कारपेट एरिया 93.86 वर्ग मीटर है। निरीक्षण के दौरान फर्म के प्रतिनिधि ने जीडीए उपाध्यक्ष को बताया कि योजना के ब्लॉक ए-बी की पाइलिंग का कार्य प्रगति पर है। कुल 850 में से 710 रिटेंशन पाइल तैयार किए जा चुके हैं। निरीक्षण के दौरान प्रभारी सचिव प्रखर उत्तम और प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह समेत अन्य अभियंता भी मौजूद रहे। खास खास - गोरखपुर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने कार्यस्थल का किया निरीक्षण - बोले, ज्यादा मजदूर और मशीनें लगा बरसात से पहले बेसमेंट का काम पूरा करें - परियोजना स्थल पर 850 में से 712 रिटेंशन पाइल निर्माण एजेंसी ने तैयार किया मुख्य अभियंता को गुणवत्ता जांच के दिए निर्देश जीडीए वीसी ने निर्देश दिया कि अधिक से अधिक मशीनरी, बिल्डिंग मटेरियल लगाकर बेसमेंट के कार्य को जल्द पूरा करें। साथ ही कार्य की गुणवत्ता की जांच के लिए जीडीए के मुख्य अभियंता को विभिन्न परीक्षण जैसे पाइल टेस्ट, क्यूब टेस्ट आदि नियमानुसार कराए जाने का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।