डब्लूएचओ की जांच में मानक के मुताबिक नहीं चल रहा दस्तक अभियान
Gorakhpur News - गोरखपुर में चल रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान में लापरवाही सामने आई है। डब्लूएचओ की रिपोर्ट में पांच ब्लॉक और शहरी क्षेत्र में प्रदर्शन मानकों के अनुसार काम नहीं हो रहा है। मुख्य विकास...

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में चल रहा संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान में लापरवाही हो रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) की टीम की रिपोर्ट में पांच ब्लॉक के अलावा शहरी क्षेत्र में प्रदर्शन मानक के मुताबिक नहीं मिला है। सोमवार को प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी की समीक्षा में यह सामने आया। प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी राजमणि वर्मा ने संचारी एवं दस्तक अभियान की समीक्षा की। यह अभियान एक अप्रैल से चल रहा है। इस दौरान सीएमओ डॉ. राजेश झा, एडिशनल सीएमओ डॉ. राजेश कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह उपस्थित रहे। इस दौरान डब्लूएचओ की रिपोर्ट भी समीक्षा बैठक में पेश की गई।
जिसमें पाया गया कि भटहट, गगहा, जंगल कौड़िया, पाली चरगांवा और शहरी क्षेत्र में संचारी रोग और दस्तक अभियान में लापरवाही बरती जा रही है। इस क्षेत्र में पंचायती राज, कृषि विभाग, पशुपालन, बाल विकास व पुष्टाहार, स्वच्छ भारत मिशन, नगर निकाय और स्वास्थ्य विभाग की गतिविधियां राज्य के मानक से कम हुई हैं। इस क्षेत्र में सुधार की गुंजाइश है।
जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि अभियान में 4233 टीमें लगाई गई है। शहर को छह भागों में बांटा गया है। शहरी क्षेत्र में 23 अर्बन हेल्थ सेंटर है। हर क्षेत्र में दो-दो मलेरिया और फाइलेरिया निरीक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है। जनपद के 19 ब्लाकों पर मलेरिया और डेंगू किट उपलब्ध है। बुखार के मरीजों की त्वरित जांच हो रही है। बैठक में प्रभारी विकास अधिकारी ने राज्य मानक से कम हो रही गतिविधियों में सुधार करने, सुपरवाइजर विजिट बढ़ाने के निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।