रिटायर एई के अर्जित अवकाश के नकदीकरण पर रोक
Gorakhpur News - गोरखपुर। मुख्य संवाददाता नगर निगम के सेवानिवृत्त सहायक अभियंता (निर्माण) नर्वदेश्वर पांडेय के अर्जित

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता नगर निगम के सेवानिवृत्त सहायक अभियंता (निर्माण) नर्वदेश्वर पांडेय के अर्जित अवकाश के नकदीकरण के भुगतान पर रोक लगा दी गई है। मुख्य नगर लेखा परीक्षक कर्म विक्रम श्रीवास्तव ने इस संबंध में लेखाधिकारी को पत्र लिखा था। नगर निगम के लेखाधिकारी को लिखे पत्र में मुख्य नगर लेखा परीक्षक ने लिखा था कि सहायक अभियंता नर्वदेश्वर पाण्डेय 31 मार्च, 2025 को सेवानिवृत्त हो चुके हैं। लेखाधिकारी द्वारा प्रेषित सूची के अनुसार सहायक अभियंता के नाम 61,71,412 रुपये के सापेक्ष महज 2,84, 908 रुपये का समायोजन 31 मार्च, 2024 तक कराया गया था। 58,86,540 रुपये की अग्रिम धनराशि 31 मार्च 2024 तक असमायोजित थी।
अब उनके अर्जित अवकाश का नकदीकरण नगर निगम गोरखपुर से किया जाना है। मुख्य नगर लेखा परीक्षक ने कहा कि सहायक अभियंता के अर्जित अवकाश के नकदीकरण का भुगतान करने के पूर्व 58,86, 504 रुपये की अग्रिम धनराशि के सापेक्ष उसके उपयोग के साक्ष्य के रूप में आवश्यक रसीदें, बिल, बाउचर, भुगतान पत्रावलियां अविलंब सम्परीक्षा को उपलब्ध करायी जाएं। तब तक अर्जित अवकाश के नकदीकरण को विलंबित रखा जाए। 58,86,504 रुपये की अग्रिम धनराशि का समायोजन कराए बिना सेवानिवृत हो गए एई मुख्य लेखा परीक्षक ने अपने पत्र में यह भी स्पष्ट किया है कि सेवानिवृत सहायक अभियंता की पेंशन/उपादान का भुगतान स्थानीय निकाय निदेशालय लखनऊ से होता है। नगर निगम सिर्फ अर्जित अवकाश के नगदीकरण का ही भुगतान करेगा। नियमानुसार एडवांस की रकम माह के आखिर में, अन्यथा जिस वित्तीय वर्ष में एडवांस रकम ली गई, उस वित्तीय वर्ष के आखिर में समायोजित कर दी जानी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।