Gorakhpur Police Arrests Fake Currency Scam Ringleader with 5 80 Lakhs बिहार के व्यापारी को नकली नोट के झांसे में लेकर ठगी करने वाला गिरोह दबोचा, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Police Arrests Fake Currency Scam Ringleader with 5 80 Lakhs

बिहार के व्यापारी को नकली नोट के झांसे में लेकर ठगी करने वाला गिरोह दबोचा

Gorakhpur News - गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता असली जैसे नकली नोट देने का झांसे देकर बिहार के व्यापारी

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 29 April 2025 03:31 AM
share Share
Follow Us on
बिहार के व्यापारी को नकली नोट के झांसे में लेकर ठगी करने वाला गिरोह दबोचा

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता असली जैसे नकली नोट देने का झांसे देकर बिहार के व्यापारी से जालसाजी करने वाले गिरोह के सरगना समेत दो जालसाजों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सरगना महराजगंज जिले का रहने वाला है। वह पूर्व प्रधान रह चुका है। वहीं, गिरफ्तार उसका साथी आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज का है, जबकि बिहार के रहने वाले उसके तीसरे साथी की पुलिस तलाश कर रही है। दोनों ठगों के पास से पुलिस ने 5.80 लाख रुपये बरामद किए हैं।

एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 24 अप्रैल को बिहार के छपरा जिले के खजौता थाना क्षेत्र के खानपुर निवासी संजीत कुमार राम के साथ 5 लाख की टप्पेबाजी हुई थी। उनके गांव के रहने वाले सलाउद्दीन ने महराजगंज जिले के घुघुली थाना क्षेत्र के शीतलापुर निवासी गुलाम मुस्तफा से गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर मुलाकात कराई थी। बताया कि यह असली जैसा नकली नोट आधी कीमत पर देते हैं। विश्वास में लेने के लिए पहले आठ सौ रुपये दिए और कहा कि यह नकली नोट है पर इसे जहां चलाएंगे चलेगा। व्यापारी ने रुपये चलाए कहीं दिक्कत नहीं हुई जिसके बाद वह झांसे में आ गया। उसके बाद वह और रुपये की डिमांड की। इस बार उसने 15 हजार के बदले 30 हजार रुपये की मांग की। गुलाम मुस्तफा ने जाल में फंसाने के लिए 30 हजार रुपये के असली नोट दिए साथ में भी कहा कि अब वह छोटे एमाउंट में पैसा नहीं देगा। यह नोट भी बाजार में चलाने के बाद संजीत को विश्वास हो गया कि गुलाम मुस्तफा का नकली नोट आसानी से चल जाएगा कोई पकड़ नहीं पाएगा।

एसपी सिटी ने बताया कि 24 अप्रैल की दोपहर 5 लाख के बदले 50 लख रुपए देने के लिए महाराजगंज जिले के परतावल में गुलाम मुस्तफा ने संजीत को बुलाया पर जब वह पैसा लेकर गोरखपुर पहुंच गया तब उसने भटहट में ही उसे बस से उतारने को कहते हुए पैदल गोरखपुर की तरफ चलने को कहा गया। पिपराइच क्षेत्र के अतरौलिया पेट्रोल पंप के पास संजीत जब पहुंचा तो उसे फर्जी नंबर प्लेट वाली वैगनार कार में बैठा लिया। गुलाम मुस्तफा के साथ आजमगढ़ का रमेश राजभर भी था। पांच लाख रुपये लेने के बाद एक बैग थमाया कहा कि इसमें 25 लाख रुपए है बाहर जाकर गिन लीजिए। वह पांच लाख का बैग कार में छोड़कर जैसे ही गाड़ी से बाहर निकला आरोपित उसके 5 लाख लेकर फरार हो गए।

रविवार को दूसरी वारदात

गुलरिहा पुलिस केस दर्ज कर क्राइम ब्रांच की मदद से घटना का पर्दाफाश में लगी थी इसी बीच रविवार को भटहट बाजार में एक लाख रुपए की एक और टप्पेबाजी की घटना सामने आई। इस बार आजमगढ़ के कप्तानगंज के जयहिंद श्रीवास्तव को दोगुना रकम दिलाने के नाम पर जालसाजों ने बुलाया था। जयहिंद श्रीवास्तव आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कौड़िया निवासी रमेश ने पड़ोस के गांव के रहने वाले हैं। रमेश ने उनकी मुलाकात गुलाम मुस्तफा से कराई और दोगुना रकम दिलाने के लिए रविवार को भटहट बाजार में बुलाया था। दिन में 12 बजे के करीब आरोपित गुलाम मुस्तफा ने जयहिंद श्रीवास्तव से एक लाख असली नोट लेकर कागज की गड्डी देकर फरार हो गया। गुलरिहा पुलिस ने दोनों घटनाओं का खुलासा करते हुए आरोपित पूर्व प्रधान गुलाम मुस्तफा और उसके साथी रमेश को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। वहीं बिहार के सलाउद्दीन की तालश कर रही है।

कार की आठ नंबर प्लेट बरामद

मुस्तफा के पास अपनी वैगनआर कार है। वह जालसाजी की वारदात को उसी कार से अंजाम देता था। पर अलग-अलग जालसाजी के लिए अलग-अलग नम्बर का इस्तेमाल करता था। उसके पास से पुलिस ने आठ नम्बर प्लेट बरामद किया है। यही वहीं जब वह किसी से मिलता को उसके चेहरे मास्क रहता था। पुलिस ने आरोपितों के पास से 5.80 लाख रुपये बरामद किए हैं इनमें 4.80 बिहार के व्यापारी संजीत के हैं तो वहीं एक लाख रुपये आजमगढ़ के जयहिंद श्रीवास्तव के हैं। गुलाम मुस्तफा के पास से पुलिस ने कूटरचित आधार कार्ड भी बरामद किया है। एक आधार कार्ड पर उसने परतावल, महराजगंज का पता अंकित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।