एक साल में और 44 हजार घर सीवर लाइन से जुड़ेंगे
Gorakhpur News - गोरखपुर में उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा 21 वार्डों के 43960 घरों और दुकानों को सीवर सुविधा प्रदान करने की योजना है। इस परियोजना के तहत 561.34 करोड़ रुपये की सीवरेज योजना में 188.47 किलोमीटर के सापेक्ष...

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता उत्तर प्रदेश जल निगम नगरीय मार्च 2026 तक नगर निगम के 21 वार्डों के 43960 घरों, दुकानों को सीवर की सुविधा उपलब्ध की तैयारी में है। फिलहाल 561.34 करोड़ रुपये की सीवरेज योजना जोन सी पार्ट-2 के तहत वार्डों में सीवर लाइन डालने का काम किया जा रहा है।
पड़ताल में सामने आया कि 188.47 किलोमीटर के सापेक्ष 164 किलोमीटर में सीवर लाइन डालकर चेम्बर निर्माण हो गया है। सीवर लाइन डालने का काम पूरा होने के बाद 43963 घरों में हाउस चेम्बर का निर्माण कर हाउस कनेक्शन वितरण का काम शुरू होगा। इस सीवेज लाइन से जुड़े सूरजकुण्ड में 30 एमएलडी के सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट का काम 60 फीसदी पूरा हो चुका है। इसके अलावा बरगदवा के सरकारी फील्ड आवास में 15 एमएलडी के इण्टरमीडिएट पम्पिंग स्टेशन का काम 70 फीसदी से अधिक हो चुका है। परियोजना की कुल प्रगति तकरीबन 60 फीसदी है। परियोजना में रोहिन नदी में सीधे गिरने वाले छह मुख्य नालों में से चार नाले के कैचमेंट एरिया को सीवर नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। इस पानी को सूरजकुण्ड में शोधित कर रोहिन नदी में प्रवाहित होगा।
परियोजना से ये वार्ड होंगे लाभांवित
जंगल बेनीमाधव, लच्छीपुर, जटेपुर उत्तरी, उर्वरक नगर, लोहिया नगर, नकहा, अंधियारी बाग, रामजानकी नगर, दिग्विजयनगर (जनप्रिय विहार), हनुमंत नगर (हुमॉयूपुर उत्तरी), सूर्यकुण्डधाम नगर, कल्याणपुर, डॉ राजेन्द्र प्रसाद नगर, संत झूलेलालनगर (चकसा हुसैन), विकास नगर और पुराना गोरखपुर।
हमारी कोशिश मार्च-2026 तक काम पूरा करने की है। कुल 21 वाडों की 170240 की आबादी को 43963 हाउस कनेक्शन मिलेंगे। हाउस कनेक्शन सीवर नेटवर्क, एसटीपी और आईपीएस का निर्माण पूरा होने पर ही मिलेगा।
-पंकज कुमार, परियोजना प्रबंधन, उत्तर प्रदेश जल निगम नगरीय
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।