छात्रों और विश्वविद्यालय के बीच संवाद के लिए बनेगा ‘वाइज
Gorakhpur News - गोरखपुर के दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय में छात्रों और प्रशासन के बीच संवाद को मजबूत करने के लिए 'वाइज' का गठन किया जाएगा। इसका उद्देश्य मेधावी छात्रों की भागीदारी के माध्यम से शैक्षणिक, साहित्यिक...

गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्रों और विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच संवाद स्थापित करने के लिए ‘विंग ऑफ इंस्टीट्यूशन स्टूडेंट्स विद एक्सीलेंस (वाइज) का गठन किया जाएगा। कार्य परिषद ने इसके लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है। ‘वाइज के गठन का उद्देश्य मेधावी छात्रों की भागीदारी के माध्यम से विश्वविद्यालय और छात्रों के बीच संवाद को मजबूत करना है। यह मंच छात्रों को शैक्षणिक, साहित्यिक व सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी का अवसर देगा। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने बताया कि वाइज के माध्यम से छात्रों में नेतृत्व क्षमता को विकसित किया जाएगा, ताकि वे विश्वविद्यालय के विकास में भागीदार बनें। यह मंच छात्रों को अपनी बात रखने, सुझाव देने और समाधान प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान करेगा।
यह होंगे परिषद के कार्य
वाइज परिषद की मदद से विश्वविद्यालय के आयोजनों में छात्रों की भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा। यह छात्रों के लिए शैक्षणिक एवं मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन करेगा। परिषद का दायित्व नए शैक्षणिक कार्यक्रमों के निर्माण में छात्र सहभागिता को प्रोत्साहित करना, शैक्षणिक कार्यक्रम, पुस्तकालय, अनुशासन व अन्य सेवाओं पर छात्रों से फीडबैक प्राप्त करना, एंटी-रैगिंग समिति को सहयोग प्रदान करना है। लैंगिक समानता और समान अवसरों से संबंधित समितियों को समर्थन, अनुशासन, आचरण और छात्र कल्याण से जुड़े मुद्दों पर संवाद स्थापित करना व साहित्यिक वातावरण विकसित करना भी होगा।
परिषद में होंगे 25 सदस्य
वाइज परिषद में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, दो संयुक्त सचिव, कला संकाय से पांच प्रतिनिधि, वाणिज्य, विधि व विज्ञान संकाय से तीन-तीन, शिक्षा, कृषि और इंजीनियरिंग से दो-दो प्रतिनिध होंगे।
समिति करेगी सदस्यों का चयन
परषिद के पदाधिकारियों का नामांकन कुलपति की ओर से नामित एक समिति की अनुशंसा पर किया जाएगा। डीएसडब्ल्यू इसकी संयोजक होंगी। प्रथम वर्ष में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को आमंत्रित किया जाएगा, जहां वे अपना परिचय, विश्वविद्यालय के लिए अपनी दृष्टि और भविष्य की योजनाएं प्रस्तुत करेंगे। समिति संवाद क्षमता, विचारों की प्रस्तुति व उनके दृष्टिकोण के आधार पर चयन करेगी। चयनित सदस्य पूरे अकादमिक सत्र के लिए कार्य करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।