Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur University Students Evaluate Phytoremediation at Rapti Riverbank
डीडीयू के छात्रों ने तकियाघाट नाले की कार्यशैली समझी
Gorakhpur News - गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्रों ने राप्ती तट पर तकियाघाट नाले के फाइटोरिमेडिएशन पद्धति से शोधन कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न अभियंताओं ने छात्रों के सवालों का जवाब दिया। भूगोल के छात्रों...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 6 Feb 2025 08:44 PM

गोरखपुर। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्रों ने गुरुवार को राप्ती तट पर तकियाघाट नाले का फाइटोरिमेडिएशन पद्धति से कराए जा रहे शोधन कार्य का जाएजा लिया। इस दौरान अधिशासी अभियंता अशोक भाटी, सहायक अभियंता नर्वदेश्वर पाण्डेय, अवर अभियंता रंजीत कुमार और सुलेख कुमार ने छात्रों से सवालों के जवाब दिए। छात्रों के साथ प्रोफेसर डॉ. सत्यपाल सिंह, डॉ. श्रीप्रकाश सिंह, बलिंदर सिंह, विनीत सिंह उपस्थित रहे। भूगोल के छात्र प्रोफेसर सीआर बाबू के पेटेंट तकनीक से किए जा रहे जलशोधन से काफी प्रभावित दिखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।