Heatstroke Cases in Gorakhpur Schools Amid Power Outages हीट स्ट्रोक से प्राथमिक विद्यालयों में चार छात्राएं बेहोश, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsHeatstroke Cases in Gorakhpur Schools Amid Power Outages

हीट स्ट्रोक से प्राथमिक विद्यालयों में चार छात्राएं बेहोश

Gorakhpur News - गोरखपुर में गर्मी के कारण दो छात्राएं बेहोश हो गईं, जिनका इलाज किया गया। कुछ विद्यालयों में बिजली कटने से बच्चों को गर्मी में पढ़ाई करनी पड़ रही है। अभिभावक छात्रों को गर्मी से बचाने के लिए पूरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 25 April 2025 04:50 AM
share Share
Follow Us on
हीट स्ट्रोक से प्राथमिक विद्यालयों में चार छात्राएं बेहोश

गोरखपुर, निज संवाददाता। शिवपुर के कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय में दो छात्राएं बुधवार को गर्मी के कारण बेहोश हो गईं। उन्हें तत्काल देवरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया। इसी तरह बेलघाट ब्लॉक के झीनखिनी प्राथमिक विद्यालय में भी दो छात्राएं हीट स्ट्रोक का शिकार हुईं। उन्हें भी काफी देर तक स्कूल में ही प्राथमिक उपचार दिया गया और बाद में अभिभावकों को बुलाकर घर भेजा गया। जानकारी के मुताबिक खोराबार ब्लॉक के कठउर प्राथमिक विद्यालय में पिछले 10 दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है। फरवरी में लगाए गए स्मार्ट मीटर के बाद से 16 मार्च को अचानक बिजली कट गई और अब तक बहाल नहीं हुई। इससे बच्चों को भीषण गर्मी में बिना पंखे और पानी के पढ़ाई करनी पड़ रही है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेंद्र कुमार सिंह ने मुख्य अभियंता, विद्युत वितरण खंड को पत्र लिखकर तत्काल बिजली आपूर्ति बहाल करने का अनुरोध किया है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि गर्मी के कारण पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है और छात्रों की तबीयत बिगड़ रही है।

पूरी तैयारी से स्कूल भेज रहे अभिभावक

गर्मी से बचाव के लिए अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से पहले पूरी तैयारी कर रहे हैं। वे उन्हें पानी की बोतल, टोपी, चश्मा आदि दे रहे हैं ताकि लू से बचा जा सके। शिक्षक भी बच्चों को लगातार पानी पीने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। बावजूद इसके, गर्मी की मार और बिजली की किल्लत ने विद्यार्थियों को सांसत में डाल दिया है।

कुछ विद्यालयों से हल्के हीट स्ट्रोक के मामले सामने आए हैं, जिनका तत्काल उपचार कराया गया। किसी भी छात्र-छात्रा की तबीयत गंभीर नहीं है। जिन स्कूलों में बिजली कटी है, वहां विद्युत आपूर्ति बहाल कराने के लिए विभाग से अनुरोध किया गया है।

-रमेंद्र कुमार सिंह, बीएसए, गोरखपुर

कोट

विद्यालयों का समय परिवर्तन राहतदायक कदम है, यदि छात्रों को दोपहर 12 बजे से पहले छुट्टी दी जाए तो और बेहतर होगा। जिन विद्यालयों में बिजली व पंखों की कमी है, वहां तत्काल सुधार जरूरी है।

- ज्ञानेंद्र ओझा, उपाध्यक्ष, प्राथमिक शिक्षक संघ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।