IRCTC Raids Vendors in Humsafar Express for Safety Violations निलंबित होगा हमसफर का गार्ड, जांच के आदेश, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsIRCTC Raids Vendors in Humsafar Express for Safety Violations

निलंबित होगा हमसफर का गार्ड, जांच के आदेश

Gorakhpur News - गोरखपुर में आईआरसीटीसी की टीम ने हमसफर एक्सप्रेस में वेंडरों की जांच की। रेलवे अधिकारी ने गार्ड को निलंबित करने का आदेश दिया, क्योंकि वेंडर पॉवरकार में इमर्शन रॉड से चाय गर्म कर रहे थे। आईआरसीटीसी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 4 April 2025 06:00 AM
share Share
Follow Us on
निलंबित होगा हमसफर का गार्ड, जांच के आदेश

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर से आनंद विहार जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस में आईआरसीटीसी की टीम ने गुरुवार को छापेमारी कर सभी वेंडरों की जांच की। इसके साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक अनूप कुमार सतपथी ने इस मामले में सख्त रुख अख्तियार करते हुए हमसफर एक्सप्रेस के जिम्मेदार गार्ड को निलंबित करने का आदेश दिया है। उनका कहना है कि ये बेहद ही गंभीर मामला है। संरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनका कहना है कि अगर कोई भी वेंडर पॉवरकार या गार्ड रूम में रॉड लगाकर चाय गर्म कर रहा है तो इसे रोकने की जिम्मेदारी इन्हीं दोनों पर है। कहा कि अभियान चलाकर ट्रेनों को चेक कराया जाएगा। आईआरसीटी ने जांच के दौरान एक-एक वेंडर का आईडी कार्ड देखने के साथ ही उनका मेडिकल भी देखा। इसके साथ ही विद्युत विभाग ने वेंडरों को पॉवर कार या गार्ड रूम घुसने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। अब किसी भी सूरत में वेंडर पॉवर कार में नहीं घुस सकेंगे। अगर पॉवरकार या गार्ड रूम में कोई वेंडर घुसता है तो इसके लिए टेक्नीशियन और गार्ड जिम्मेदार होंगे। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान ने गुरुवार के अंक में ‘ट्रेन में इमर्शन रॉड से चाय गर्म कर रहे वेंडर शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। खबर के जरिए बताया था कि हमसफर एक्सप्रेस में वेंडर मनमाने तरीके से पॉवर कार के गार्ड रूम में इमर्शन रॉड से चाय गर्म कर रहे हैं। यह भी बताया कि इस तरह से गर्म की गई चाय का सेवन सेहत खराब कर सकता है साथ ही ये संरक्षा को भी खतरा है।

खबर प्रकाशित होने के साथ ही आईआरसीटी और रेलवे के अफसरों ने हमसफर एक्सप्रेस के साथ ही आधा दर्जन ट्रेनों में छापेमारी कर गहनता से जांच की। आईआरसीटीसी के सीआरएम अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि खबर प्रकाशित हो जाने के बाद सभी वेंडर अलर्ट हो गए जिसकी वजह से रॉड तो नहीं मिला फिर भी जांच जारी है। कहीं से कोई भी अनाधिकृत वस्तु मिल गई तो कार्रवाई की जाएगी।

हमसफर एक्सप्रेस के साथ ही अन्य ट्रेनों में पेंट्रीकार की जांच

रेलवे की टीम ने गुरुवार को सम्पर्कक्रांति, वैशाली और सप्तक्रांति एक्सप्रेस के पेंट्रीकार की बारीकी से जांच की। डीसीआई के नेतृत्व में टीम ने सम्पर्कक्रांति के पॉवरकार में सप्लाई को देखा और वहां वेंडरों का मेडिकल भी चेक किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।