नीना थापा ने एनएस एकेडमी को दी शिकस्त
Gorakhpur News - गोरखपुर में आयोजित अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे मैच में नीना थापा क्रिकेट एकेडमी ने एनएस क्रिकेट एकेडमी को चार विकेट से हराया। एनएस एकेडमी ने 138 रन बनाए, जबकि नीना थापा ने 27.1 ओवर में 140 रन...

गोरखपुर, निज संवाददाता। मंडल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा मैच नीना थापा क्रिकेट एकेडमी और एनएस क्रिकेट एकेडमी के बीच शनिवार को सेंट एंड्रयूज कॉलेज के मैदान पर खेला गया। इसमें नीना थापा ने चार विकेट से जीत दर्ज की।
टॉस जीतकर नीना थापा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। एनएस एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवरों में आठ विकेट खोकर 138 रन बनाए। इसमें रवि प्रजापति ने 35, आदर्श विश्वकर्मा 25 और वाशु यादव ने 24 रन बनाए। नीना थापा के अमन यादव और केशव सिंह ने 3-3 विकेट चटकाए। नीना थापा एकेडमी ने 27.1 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
इसमें गोलू गुप्ता ने नाबाद 23 और ऋषभ शर्मा ने 21 रन बनाए। एनएस एकेडमी के आयुष वर्मा ने दो विकेट चटकाए। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार शानदार गेंदबाजी के लिए अमन यादव को दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।