चौरीचौरा सीएचसी पर आशा बहू व स्टाफ नर्स में हाथापाई
Gorakhpur News - - दोनों ने थाने में दी तहरीर, एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगायाम सरैया के लठौरवा टोला निवासी व आशा बहू नीशा गुप्ता का आरोप है कि गांव की नूरजहां का बीत

- दोनों ने थाने में दी तहरीर, एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। सीएचसी चौरीचौरा पर मरीज से लिए गए पैसे को लेकर गुरुवार की दोपहर तीन बजे आशा बहू व स्टाफ नर्स के बीच मारपीट होने का मामला सामने आया है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, थानाक्षेत्र के ग्राम सरैया के लठौरवा टोला निवासी व आशा बहू नीशा गुप्ता का आरोप है कि गांव की नूरजहां का बीते 18 फरवरी को सीएचसी चौरीचौरा पर आपरेशन से बच्चा पैदा हुआ था। आशा बहू का कहना है कि वह गुरुवार को सीएचसी चौरीचौरा पर आपरेशन का टांका कटवाने आई थी। स्टाप नर्स चन्द्रकला चौधरी ने पांच हजार रुपए आपरेशन का मांगा। आशा बहू का आरोप है कि इसी बात को लेकर स्टाप नर्स चन्द्रकला चौधरी ने उन्हें मारा पीटा और दुर्व्यवहार किया। वहीं दूसरी तरफ स्टाफ नर्स चन्द्रकला चौधरी का कहना कि मारपीट नहीं नोकझोंक हुई है। पैसा लेने की बात ग़लत है। दोनों ने चौरीचौरा थाना पर जनसुनवाई में एक-दूसरे के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया। वहीं एसएसआई अरविंद यादव ने आशा बहू व स्टाफ नर्स से बातचीत की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोट:
पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
डॉ. सर्वजीत प्रसाद, अधीक्षक, सीएचसी चौरीचौरा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।