आंबेडकर के झंडे को उखाड़कर फेंका, थाने पर पहुंचे ग्रामीण
Gorakhpur News - हरपुर बुदहट के डूमरैला में मंगलवार रात कुछ अराजकतत्वों ने गांव के मुख्य गेट पर लगे आंबेडकर झंडे को उखाड़ दिया। इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए और थाने में कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ...

हरपुर बुदहट, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के डूमरैला में मंगलवार रात गांव के मुख्य गेट पर लगे आंबेडकर झंडे को कुछ अराजकतत्वों ने उखाड़कर फेंक दिया, जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए और बुधवार को हरपुर बुदहट थाने पहुंचकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस ने सभी अराजकतत्वों पर 151 की कार्रवाई की है। डूमरैला निवासी जयहिंद राज पुत्र दीनदयाल ने बुधवार को ग्रामीणों के साथ हरपुर बुदहट थाने पहुंचकर जनसुनवाई पर प्रार्थना पत्र दिया कि मंगलवार रात 8:30 बजे गांव के शुभम सिंह, सौरभ सिंह, डब्लू सिंह, नितेश सिंह ने गाव के मुख्य गेट पर लगे आंबेडकर झंडे को उखाड़कर फेंक दिया। पुलिस ने आरोपितों को थाने ले आकर शांति भंग में चालान कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।