PM Street Vendors Self-Reliant Fund Boosting Street Vendor Economy in Gorakhpur गोरखपुर में पीएम स्वनिधि योजना से 38708 स्ट्रीट वेंडर लाभान्वित, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsPM Street Vendors Self-Reliant Fund Boosting Street Vendor Economy in Gorakhpur

गोरखपुर में पीएम स्वनिधि योजना से 38708 स्ट्रीट वेंडर लाभान्वित

Gorakhpur News - गोरखपुर में पीएम स्वनिधि योजना के तहत 38708 स्ट्रीट वेंडर्स को 10 हजार रुपये का गारंटी मुक्त लोन मिला है। इस योजना से वेंडर्स ने अपने कारोबार को बढ़ाया है। योजना के तहत ऑनलाइन ऋण भुगतान पर कैशबैक की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 24 April 2025 06:26 AM
share Share
Follow Us on
गोरखपुर में पीएम स्वनिधि योजना से 38708 स्ट्रीट वेंडर लाभान्वित

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। स्ट्रीट वेंडर के कारोबार को आर्थिक संबल प्रदान करने में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना बड़ा संबल बनी है। अकेले गोरखपुर में 38708 स्ट्रीट वेंडर्स जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के माध्यम से योजना का लाभ उठा अपना काम बढ़ा रहे हैं। 12523 स्ट्रीट वेंडर ऐसे हैं जिन्होंने पहला ऋण चुका दूसरा और 1632 ने दूसरा ऋण चुका तीसरा लोन प्राप्त किया है। ऋण लेने के उपरांत डिजिटल लेनदेन से उन्हें कैशबैक का अतिरिक्त फायदा हो रहा है। पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत जून 2020 में उस वक्त हुई जब कोरोना काल में कारोबार बुरी तरह प्रभावित था। इसका सबसे अधिक असर स्ट्रीट वेंडर पर था। ऐसे में पीएम स्वनिधि योजना से संबल मिला। अकेले गोरखपुर में डूडा के जरिये अब तक 38708 रेहड़ी-पटरी दुकानदार 10 हजार रुपये का गारंटी मुक्त लोन लेकर अपने कारोबार को संवार चुके हैं। पीएम स्वनिधि के तहत प्रथम, द्वितीय व तृतीय ऋण को मिलाकर गोरखपुर में कुल 71 करोड़ 91 लाख 40 हजार रुपये का ऋण स्ट्रीट वेंडर्स में वितरित किया जा चुका है।

ऑनलाइन ऋण भुगतान पर 1200 रुपये तक कैशबैक भी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर स्ट्रीट वेंडर्स के लिए पीएम स्वनिधि योजना में सिंगल विंडो सिस्टम भी शुरू कराया गया। पीएम स्वनिधि योजना के तहत आवेदन कर रेहड़ी-पटरी चलाने वाले 10 हजार रुपये का गारंटी फ्री ऋण हासिल कर सकते हैं। ऋण की राशि एक साल में चुका देने पर दूसरी बार 20 हजार और तीसरी बार 50 हजार रुपये का ऋण लेकर कारोबार को और विस्तार दिया जा सकता है।

पीएम स्वनिधि योजना में समयबद्ध भुगतान करने में ब्याज पर 7 प्रतिशत अनुदान भी मिलता है। यदि ऋण देने वाले स्ट्रीट वेंडर ने ऋण भुगतान डिजिटल मोड में किया तो उसे 1200 रुपये तक कैशबैक भी मिलता है।

गोरखपुर में पीएम स्वनिधि योजना में लक्ष्य से अधिक उपलब्धि हासिल हुई है। प्रथम लोन के लिए गोरखपुर को 32635 पटरी कारोबारियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य दिया गया। जबकि ऑनलाइन आवेदन 39228 लोगों के प्राप्त हुए। जांच और सत्यापन के बाद इनमें से 38802 लोगों के ऋण स्वीकृत और 38708 पटरी कारोबारियों को वितरित किए जा चुके हैं।

-विकास सिंह, जिला परियोजना अधिकारी, डूडा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।