एसबीआई बैंक के गार्ड की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
Gorakhpur News - चिलुआताल, हिन्दुस्तान संवादचिलुआताल, हिन्दुस्तान संवाद चिलुआताल थाना क्षेत्र के रामपुर पक्के पुल के पास चार पहिया वाहन की चपेट में आने से बाईक सवार एस

चिलुआताल, हिन्दुस्तान संवाद चिलुआताल क्षेत्र के रामपुर पक्के पुल के पास चार पहिया वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एसबीआई बैक के गार्ड गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची चिलुआताल पुलिस ने घायल गार्ड को तत्काल मेडिकल कॉलेज भेज दिया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर क्षेत्र के झरना टोला निवासी प्रमोद सिंह आर्मी से रिटायर होकर वर्षों से स्थानीय थाना क्षेत्र के सिहोरवा बाजार स्थित बैंक के गार्ड की नौकरी कर रहे थे। सोमवार को शाम छह बजे के आसपास बैंक से अपनी ड्यूटी पूरी कर वापस बाइक से अपने घर जा रहे थे। अभी वे रामपुर पुल के पास पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार की ठोकर से गम्भीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर अपने हमराहियों के साथ पहुंचे उप निरीक्षक हरिशंकर यादव ने उनको तत्काल मेडिकल भेज दिया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी सहित दो बेटा अविनाश सिंह (36) व पुनीत सिंह (30) सहित भरा पुरा परिवार छोड़ गए हैं। अभी बड़े बेटे अविनाश की ही शादी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।