Scholarship Delay Affects 1000 OBC Students at MMMUT Gorakhpur ओबीसी के एक हजार छात्रों की लटकी स्कॉलरशिप, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsScholarship Delay Affects 1000 OBC Students at MMMUT Gorakhpur

ओबीसी के एक हजार छात्रों की लटकी स्कॉलरशिप

Gorakhpur News - गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में एक हजार ओबीसी छात्रों की छात्रवृत्ति अटक गई है। छात्र आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं क्योंकि अन्य वर्गों के छात्रों की छात्रवृत्ति आ गई है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 7 April 2025 03:52 AM
share Share
Follow Us on
ओबीसी के एक हजार छात्रों की लटकी स्कॉलरशिप

गोरखपुर, निज संवाददाता। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में अन्य पिछड़ा वर्ग के करीब एक हजार छात्र-छात्राओं की स्कॉलरशिप अटक गई है। छात्रवृत्ति न आने के कारण उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। छात्रवृत्ति क्यों नहीं आई, इसे लेकर वे विभागों के चक्कर लगा रहे हैं। एमएमएमयूटी के छात्रों के मुताबिक, प्रदेश सरकार की तरफ से सामान्य और अन्य वर्ग के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति खाते में भेज दी गई है। केवल ओबीसी के छात्रों की छात्रवृत्ति अभी तक नहीं आई है। छात्र विशाल यादव ने बताया कि उसकी छात्रवृत्ति का आवेदन एक जनवरी को संस्थान से फॉरवर्ड कर दिया गया था। उसके बाद जिला कमेटी ने जांच के बाद इसे एक मार्च को सिफारिश कर शासन में भेज दिया। होली के आस-पास लगभग सभी छात्रों की स्कॉलरशिप आ गई थी लेकिन ओबीसी छात्रों की नहीं आई।

छात्रवृत्ति नहीं आई तो प्रभावित होगी पढ़ाई

छात्रों के मुताबिक ओबीसी के अलावा अन्य वर्गों के छात्रों की छात्रवृत्ति 60 से 70 हजार रुपये तक आई है। कई छात्र एजुकेशन लोन लेकर पढ़ रहे हैं। यदि छात्रवृत्ति नहीं आई तो आगे की पढ़ाई प्रभावित हो सकती है।

कोट

ओबीसी के कुछ छात्रों की छात्रवृत्ति अभी नहीं आई है। यह मामला शासन स्तर पर लंबित है। उम्मीद है कि अगले 15-20 दिनों में उनकी छात्रवृत्ति आ जाएगी।

-श्रद्धा मिश्रा, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।