Scorpio Crashes into Electric Pole During Cattle Smuggling Attempt in Jamaniya एसयूवी ने बिजली पोल में मारी टक्कर, बचे लोग, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsScorpio Crashes into Electric Pole During Cattle Smuggling Attempt in Jamaniya

एसयूवी ने बिजली पोल में मारी टक्कर, बचे लोग

Ghazipur News - जमानियां में एक स्कार्पियो ने 33 हजार वोल्ट के बिजली के पोल में टक्कर मारी। स्कार्पियो में तस्कर चार गोवंश लेकर जा रहे थे, लेकिन हादसे के बाद तस्कर फरार हो गए। गनीमत यह रही कि पोल नहीं टूटा और बड़ा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरThu, 10 April 2025 10:55 PM
share Share
Follow Us on
एसयूवी ने बिजली पोल में मारी टक्कर, बचे लोग

जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के लमुई-चक्काबांध मार्ग पर गुरुवार सुबह एक स्कार्पियो ने 33 हजार वोल्ट के बिजली के पोल में जोरदार टक्कर मार दी। गनीमत रही कि पोल टूटकर गिरा नहीं। स्कार्पियो में गोवंश लगे थे जिसे छोड़कर तस्कर फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चंदौली जनपद की ओर से आ रही स्कार्पियो में चार गोवंश लदे थे, जिन्हें तस्करी के लिए बिहार ले जाया जा रहा था। पुलिस ने पीछा किया तो तस्कर वाहन सहित भागने लगे और तेज रफ्तार में नियंत्रण खो देने के कारण स्कार्पियो पोल से टकरा गई। गनीमत रही कि बिजली का तार टूटकर नीचे नहीं गिरा, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हादसे के बाद दोनों तस्कर मौके से फरार हो गए, जबकि गौवंश से लदी स्कार्पियो मौके पर ही छोड़ दी गई। ग्रामीणों ने बताया कि लमुई-चक्का बांध मार्ग, कांशीराम आवास के पास, बरेसर नहर पुलिया पर पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। सूचना मिलने पर स्टेशन चौकी प्रभारी अशोक सिंह पहुंचे और गोवंश को गो आश्रयस्थल भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।