खोराबार में बाइक समेत सड़क पर गिरा युवक, गंभीर
Gorakhpur News - खोराबार में सोमवार शाम एक बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। इस हादसे में 40 वर्षीय राजेन्द्र निषाद गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें पीएचसी खोराबार ले जाकर इलाज कराया, लेकिन उनकी गंभीर स्थिति को...

खोराबार, हिंदुस्तान संवाद। खोराबार इलाके में सोमवार की शाम करीब 7 बजे एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप घायल हो गया। सूचना पर पहुंची खोराबार पुलिस उसे पीएचसी खोराबार ले गई, जहां इलाज के बाद एम्स रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सिक्टौर चौराहा की ओर से सोमवार शाम करीब 7 बजे बाइक से 40 वर्षीय राजेन्द्र निषाद घर जा रहा था। वह देवरिया बाईपास पहुंचा था कि बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई जिससे उसके सिर पर गम्भीर चोटें आई। पुलिस मौके पर पहुंचकर पीएचसी खोराबार पर लेकर गई जहां इलाज के बाद डॉक्टर ने गम्भीर अवस्था में उसे एम्स रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।