Shank Air to Launch Services from Gorakhpur Airport with New Flights and 24-Hour Operations गोरखपुर एयरपोर्ट पर 15 मई से शुरू होगी शंख एयर की उड़ान, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsShank Air to Launch Services from Gorakhpur Airport with New Flights and 24-Hour Operations

गोरखपुर एयरपोर्ट पर 15 मई से शुरू होगी शंख एयर की उड़ान

Gorakhpur News - गोरखपुर एयरपोर्ट से शंख एयर 15 मई से सेवाएं शुरू करने जा रही है। पहले फेज में गोरखपुर से लखनऊ, वाराणसी और नोएडा के लिए उड़ानें शुरू होंगी। जून से एयरपोर्ट पर नई उड़ानें भी शुरू होंगी और 24 घंटे उड़ान...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 22 March 2025 05:21 AM
share Share
Follow Us on
गोरखपुर एयरपोर्ट पर 15 मई से शुरू होगी शंख एयर की उड़ान

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। 15 मई से गोरखपुर एयरपोर्ट से शंख एयर अपनी सेवाएं शुरू करने जा रही है। पहले फेज में शंख एयर की गोरखपुर से लखनऊ, वाराणसी और नोएडा के लिए सेवाएं शुरू कर सकता है। इन शहरों तक सेवा शुरू करने के लिए शंख एयर के मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने गोरखपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी को पत्र लिखकर संसाधन उपलब्ध कराने की अपील की है। कंपनी ने अप्रैल तक स्लॉट के साथ ही टर्मिनल स्पेस, एयरसाइड स्पेस, एयरक्राफ्ट रिमूवल प्लान, ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसी, फ्यूलिंग एजेंसी, कैटरिंग सर्विस प्रोवाइडर, कार्गो हैडलिंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है। एयरपोर्ट निदेशक आरके परासर ने बताया कि कंपनी ने अभी टाइम शेड्यूल नहीं भेजा है। अभी सिर्फ उड़ान की तारीख बताई है। बताया कि जल्द ही कंपनी को सभी औपचारिकताएं पूरी करा दी जाएंगी।

दूसरी ओर गोरखपुर एयरपोर्ट पर जून से पांच नई उड़ानें शुरू होंगी। इसके लिए अभी से तैयारी शुरू हो गई है। मई से एप्रन विस्तार होने के साथ ही कंपनियों ने प्रमुख शहरों के लिए और अधिक उड़ानें शुरू करने की इच्छा जताई है। प्रस्ताव के मुताविक इंडिगो और अकासा बेंगलुरु, हैदराबाद, दिल्ली और कोलकाता के लिए नई उड़ानें शुरू करने की तैयारी में है।

24 घंटे उड़ान जल्द

इस सुविधा के साथ ही गोरखपुर एयरपोर्ट से विमान जल्द ही 24 घंटे उड़ान भर सकेंगे। किसी भी तरह की कोई बंदिश नहीं रहेगी। वर्तमान में रात 9 बजे तक ही उड़ान की मंजूरी है। ऐसे में विमानों की संख्या नहीं बढ़ पा रही है। एयरपोर्ट से 24 घंटे उड़ान से विमानों की संख्या तो बढ़ेगी ही, गोरखपुर एयरपोर्ट लखनऊ और वाराणसी एयरपोर्ट की बराबरी कर सकेगा। यह सब संभव होगा एयरपोर्ट पर खुद का डीवीओआर एक्टिव हो जाने से। इसके लग जाने के साथ ही 1172 करोड़ की लागत से बनने वाले नए एयरपोर्ट का काम भी शुरू हो गया है।

मल्टीलेवल टर्मिनल रहेंगे

नए एयरपोर्ट पर मुम्बई, दिल्ली और लखनऊ की तरह मल्टीटर्मिनल रहेंगे, जबकि अभी महज एक ही टर्मिनल है। नए एयरपोर्ट की शहर से दूरी करीब एक किलोमीटर कम हो जाएगी। यहां तक जाने के लिए नंदानगर के पास से अंदर जाना होगा। यात्रियों को एयरपोर्ट तक आने-जाने में कोई असुविधा न हो, इसके लिए नंदानगर चौकी से ही अंदर करीब डेढ़ किलोमीटर तक सड़क को फोरलेन किया जाएगा। एयरपोर्ट के एजीएम प्रचालन विजय कौशल ने बताया कि इसके लिए जल्द ही मंजूरी मिल जाएगी। अब 24 घंटे उड़ान संभव है। इस सुविधा से उड़ानों की संख्या और अधिक बढ़ाई जा सकेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।