Son Attempts to Burn House and Father Amid Family Dispute in Gorakhpur अपने ही घर को फूंकने का प्रयास कर रहा बेटा गया जेल, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsSon Attempts to Burn House and Father Amid Family Dispute in Gorakhpur

अपने ही घर को फूंकने का प्रयास कर रहा बेटा गया जेल

Gorakhpur News - गोरखपुर में एक बेटे ने अपने पिता से विवाद होने पर बार-बार अपने ही घर में आग लगाने की कोशिश की। उसने पिता को जिंदा जलाने का भी प्रयास किया। बार-बार परिवार के सदस्यों ने आग बुझा दी, लेकिन जब यह स्थिति...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 25 April 2025 06:31 AM
share Share
Follow Us on
अपने ही घर को फूंकने का प्रयास कर रहा बेटा गया जेल

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। पिता से विवाद होने पर अपने ही घर को बार-बार आग लगा कर बेटे ने फूंकने की कोशिश की। उसने अपने पिता को भी घर के अंदर जिंदा जलाने का प्रयास किया। करीब दो से तीन बार इस तरह का प्रयास किया। हर बार परिवारीजनों ने आग बुझा दी लेकिन बेटे की हरकत बंद न होने पर पिता ने उसके खिलाफ चिलुआताल थाने में तहरीर दी। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित बेटे को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। चिलुआताल थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर निवासी सुंदर प्रसाद निषाद के बेटे अजित का घरवालों से परिवारिक विवाद है। आरोप है कि वह इस विवाद का बदला लेने के लिए पूरा घर ही फूंक देना चाहता है। इसके लिए उसने कई बार घर में आग लगाने का प्रयास किया। बार-बार परिवारीजनों ने आग पर काबू पा लिया। लेकिन जब उन्हें यह आशंका हो गई कि यह सुधरेगा नहीं तब पिता ने उसके खिलाफ तहरीर दी। आरोप लगाया कि व न सिर्फ घर में आग लगा रहा है बल्कि उन्हें भी जलाकर मारने की कोशिश की है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित अजित को गिरफ्तार कर जेल भेजवा दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।